टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) की शुरुआत वर्ष 1877 से हुई. जिसके बाद इस क्रिकेट के प्रारूप में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ खेलते हुए नज़र आए. इसके अलावा अगर बात करें टेस्ट में कप्तानी की तो, कई दिग्गजों का नाम इस सूची में शामिल है.
जैसे कि रिकी पोंटिंग,स्टीव वॉ आदि. ऐसे में अब विराट कोहली का नाम भी टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफलतम कप्तानों में लिया जाता है. विराट कोहली इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतापूर्ण कप्तान हैं. विराट ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 40 मैच जीतकर यह मुकाम हासिल किया है.
हालांकि आपको बता दें कि, स्टीव वॉ से ज़्यादा अच्छा कप्तान पूरे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई नहीं रहा है. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं टेस्ट क्रिकेट के टॉप 10 सफलतम कप्तानों पर.
1) स्टीव वॉ (Steve Waugh)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को टेस्ट क्रिकेट का सबसे सक्सेसफुल कप्तान माना जाता है. बता दें कि, स्टीव ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 57 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. जिसमें उन्होंने 41 मैचों में जीत हासिल की है. इस आकड़े के साथ उनका टेस्ट क्रिकेaट में विन परसेंटेज 72 का है. जो इस बात को दर्शाता है कि स्टीव टेस्ट क्रिकेट में कितने महान कप्तान थे.
उनकी कैप्टन्सी में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 9 मैच हारी है. स्टीव वॉ का ये रिकॉर्ड वाकई तारीफ के काबिल है. उनकी कप्तानी के पूरे क्रिकेट जगत में चर्चे हैं. स्टीव वॉ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का खेलने का एक अलग ही अंदाज़ था, वह बड़ी से बड़ी टीम को हराने में सक्षम थे. उनके खिलाफ खेलने में दुनिया की बड़ी से बड़ी टीम कतराती थी.