दिग्गज कप्तानों में होती है विराट कोहली की गिनती, यहां जानिए कौन हैं टेस्ट फॉर्मेट के 10 सबसे सफल कप्तान

Published - 16 Jan 2022, 07:14 AM

virat kohli-steve waugh-ricky ponting

टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) की शुरुआत वर्ष 1877 से हुई. जिसके बाद इस क्रिकेट के प्रारूप में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ खेलते हुए नज़र आए. इसके अलावा अगर बात करें टेस्ट में कप्तानी की तो, कई दिग्गजों का नाम इस सूची में शामिल है.

जैसे कि रिकी पोंटिंग,स्टीव वॉ आदि. ऐसे में अब विराट कोहली का नाम भी टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफलतम कप्तानों में लिया जाता है. विराट कोहली इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतापूर्ण कप्तान हैं. विराट ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 40 मैच जीतकर यह मुकाम हासिल किया है.

हालांकि आपको बता दें कि, स्टीव वॉ से ज़्यादा अच्छा कप्तान पूरे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई नहीं रहा है. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं टेस्ट क्रिकेट के टॉप 10 सफलतम कप्तानों पर.

1) स्टीव वॉ (Steve Waugh)

Steve Waugh
Courtesy: Google Image

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को टेस्ट क्रिकेट का सबसे सक्सेसफुल कप्तान माना जाता है. बता दें कि, स्टीव ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 57 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. जिसमें उन्होंने 41 मैचों में जीत हासिल की है. इस आकड़े के साथ उनका टेस्ट क्रिकेaट में विन परसेंटेज 72 का है. जो इस बात को दर्शाता है कि स्टीव टेस्ट क्रिकेट में कितने महान कप्तान थे.

उनकी कैप्टन्सी में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 9 मैच हारी है. स्टीव वॉ का ये रिकॉर्ड वाकई तारीफ के काबिल है. उनकी कप्तानी के पूरे क्रिकेट जगत में चर्चे हैं. स्टीव वॉ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का खेलने का एक अलग ही अंदाज़ था, वह बड़ी से बड़ी टीम को हराने में सक्षम थे. उनके खिलाफ खेलने में दुनिया की बड़ी से बड़ी टीम कतराती थी.

2) रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting)

Ricky-Ponting

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ रिकी पोटिंग जितने अच्छे बल्लेबाज़ थे उतने ही अच्छे वह एक कप्तान भी थे. इनको पूरे विश्वभर में पंटर के नाम से भी जाना जाता है. पंटर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 77 मैचों में कप्तानी की है जिसमें उनकी टीम ने 48 मैचों में जीत हासिल की है. इसी के साथ उनका टेस्ट क्रिकेट में 62.33 का शानदार विनिंग रेट रहा है.

वहीं अगर पोंटिंग की बल्लेबाज़ी की बात करें तो, रिकी पोंटिंग ने अपने 168 मैचों के लंबे टेस्ट करियर में 51.9 की औसत से 13378 रन बनाए हैं जोकि अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है. इसी के साथ पंटर ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 62 अर्धशतक और 41 शतक जड़े हैं.

3) विराट कोहली (Virat Kohli)

virat kohli

भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली, टेस्ट में भारत के लिए सबसे सफल कप्तान बन चुके हैं. उन्होंने बतौर कप्तान भारत के लिए कुल 68 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमे उनका प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है.

विराट ने टीम इंडिया को बतौर कप्तान 68 टेस्ट मैचों में से 40 टेस्ट जितवाए हैं जोकि वाकई तारीफ के काबिल हैं. अगर बात करें टेस्ट में भारत की विन रेट की तो, विराट कोहली की कप्तानी में भारत का विन रेट 58.82 का रहा है. वहीं भारत को कप्तान कोहली के साथ 16 टेस्ट मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है.

4) माइक ब्रियरली (Mike Brearley)

Mike Brearley
Courtesy: Google Image

इंग्लैंड के पूर्व शानदार खिलाड़ी और बेहतरीन कप्तान माइक ब्रियरली के लिए 31 टेस्ट मैचों में कप्तानी रही है, जिसमें से माइक केवल 4 मुकाबले हारे हैं जबकि 18 टेस्ट मैच जीतने में सफल रहे हैं.

ऐसे में अगर उनकी जीत प्रतिशत के बारे में बात करें, तो टेस्ट में उनकी जीत प्रतिशत बतौर कप्तान 58 की रही है. वहीं अगर बात करें माइक के टेस्ट करियर की तो, माइक ने अपने 39 मैचों के टेस्ट करियर में 22.9 की औसत से कुल 1442 रन बनाए हैं, जिसमे उन्होंने कुल 9 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं उनका टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 91 रहा है.

5) केन विलियमसन (Kane Wiliamson)

kane williamson
Courtesy: Google Image

कीवी टीम के मौजूदा कप्तान केन विलियमसन कमाल के बल्लेबाज़ तो हैं ही, लेकिन उसी के साथ वह एक अच्छे कप्तान भी हैं. न्यूज़ीलैंड ने अब तक विलियमसन की कप्तानी में कुल 38 मैच खेले हैं, जिसमे से वह 22 टेस्ट मैचों में जीत हासिल करने में सफल रहे हैं. अगर बात करें न्यूज़ीलैंड की प्रतिशत की तो, केन की कप्तानी में कीवी टीम की जीत प्रतिशत 57.89 की है.

इसके अलावा अगर केन विलियम्सन की बल्लेबाज़ी पर नज़र डाले तो, केन ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 86 मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 53.5 की औसत से कुल 7272 रन बनाए हैं, जिसमें 33 अर्धशतक और 24 शतक शामिल हैं. विलियमसन का टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट बैटिंग स्कोर 251 है.

6) स्टीवन स्मिथ (Steven Smith)

steven smith
Courtesy: Google Image

इस सूची में ऑस्ट्रेलिया का एक और दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल है जिसका नाम है स्टीवन स्मिथ. स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 35 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से वह 19 मैच जीतने में सफल रहे हैं. वहीं उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की जीत प्रतिशत 54.28 की रही है.

इसी के साथ अगर स्टीवन स्मिथ की बल्लेबाज़ी की बात करें तो, स्मिथ ने अपने 81 मैचों के टेस्ट करियर में 60. 6 की एवरेज से कुल 7757 रन बनाए हैं, जिसमें 33 अर्धशतक और 27 शतक शामिल हैं. वहीं स्मिथ का सर्वाधिक स्कोर टेस्ट क्रिकेट में 164 है.

7) शॉन पोलाक (Shaun Pollack)

Shaun-Pollock

अब बारी आती है साउथ अफ्रीका के पुर्व दिग्गज ऑलराउंडर शॉन पोलाक की जिन्होंने अपनी गेंदबाज़ी समेत अपनी बल्लेबाज़ी से भी सबको बेहद प्रभावित किया है. अगर बात करें शॉन पोलाक की कप्तानी की तो, पोलाक ने दक्षिण अफ्रीका के लिए कुल 26 मैचों में कप्तानी की है. जिसमे वह 14 जीतने में सफल रहे. वहीं उनकी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की जीत प्रतिशत टेस्ट में 54 की रही है.

शॉन पोलाक ने अपने टेस्ट करियर में कुल 86 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 32.3 की एवरेज से बल्लेबाज़ी कर 3781 रन बनाए हैं, जिसमे 16 अर्धशतक और 4 शतक भी शामिल है. उनका सर्वाधिक स्कोर टेस्ट में 111 रहा है. दूसरी ओर अगर उनकी गेंदबाज़ी की बात करें तो पोलाक ने टेस्ट में कुल 421 विकेट 2.39 की इकॉनमी से चटकाए हैं. गेंदबाज़ी करते हुए उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 87/7 रहा है.

8) माइकल क्लार्क (Michael Clarke)

michael clarke
Courtesy: Google Image

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ माइकल क्लार्क एक शानदार बल्लेबाज़ रहे हैं. लेकिन इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी अच्छी कप्तानी के चलते लोगों को अपना फैन भी बनाया है. क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 47 मैचों में कप्तानी की है जिसमे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 24 मैचों में जीत दिलवाई है. इस दौरान क्लार्क का विनिंग परसेंटेज 51.06 का रहा है.

क्लार्क की अगर बल्लेबाज़ी की बात करें तो, उन्होंने अपने 115 मैचों के लंबे टेस्ट करियर में 49.1 की एवरेज के साथ 8643 रन बनाए है. जिसमे 27 अर्धशतक और 28 शतक शामिल है. इसी के साथ माइकल क्लार्क का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 329 रन रहा है.

9) हैंसी क्रोन्ये (Hansie Cronje)

hansie cronje

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये ने भी टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान अच्छी सफलता प्राप्त की है. हैंसी अफ्रीका के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में कुल 53 मैचों में कप्तानी की है जिसमें वह 27 मैच जीतने में सफल रहे हैं. इसका मतलब उनका विनिंग रेट 50.94 का रहा है.

हैंसी ने अपने 68 मैचों के टेस्ट करियर में 36.4 की औसत से 3714 रन बनाए हैं, जिसमे 23 अर्धशतक और 4 शतक शामिल हैं. टेस्ट में इनका सर्वाधिक स्कोर 135 रहा है. वहीं अगर गेंदबाज़ी की बात करें तो, हैंसी क्रोन्ये ने टेस्ट में 88.37 की इकॉनमी से कुल 43 विकेट चटकाए हैं, टेस्ट में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 3/14 है.

10) माइकल वॉन (Michael Vaughan)

Michael-Vaughan

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान और एक बेहद ही गज़ब के बल्लेबाज़ माइकल वॉन ने भी कप्तानी में अपना दमखम दिखाया है. वॉन ने इंग्लैंड के लिए कुल 51 मैचों में कप्तानी की, जिसमे इंग्लैंड 26 मैच जीतने में सफल रही. टेस्ट में कप्तानी करते हुए माइकल वॉन का विनिंग प्रतिशत 50.98 का रहा.

इसी के साथ बल्लेबाज़ी में भी माइकल वॉन ने काफी नाम कमाया है. अपने 82 मैचों के टेस्ट करियर में वॉन ने 41.4 की औसत से कुल 5719 रन बनाए हैं. जिसमे 18 अर्धशतक और 18 शतक भी शामिल हैं . टेस्ट में माइकल वॉन का सर्वाधिक स्कोर 197 रहा है.

Tagged:

kane williamson Michael Clarke Virat Kohli Ricky Ponting Michael Vaughan Steve Waugh steven smith
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.