7. इयान बॉथम – 3:
इस सूची में अगला नाम इंग्लैंड ऑलराउंडर इयान बॉथम का हैं। इयान बॉथम को उस समय का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक माना जाता था। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से ही कई बार इंग्लैंड को मैच जीतना का काम किया हैं। इयान बॉथम ने टेस्ट में 100 गेंदों से काम में 3 बार शतक लगाने में कामयाब हुए हैं।
इयान बॉथम ने अपने टेस्ट करियर में कुल 102 मैच खेला है जिसमें उन्होंने इंग्लैंड की टीम के लिए बतौर मध्यकर्म बल्लेबाज 33 की औसत से 5200 रन बनाए हैं इसके साथ साथ उन्होंने टेस्ट करियर में कुल 383 विकेट भी झटके हैं। इयान बॉथम सबसे पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने एक ही टेस्ट में शतक के साथ साथ 10 विकेट भी हासिल किया था।