virat kohli
Prev1 of 6
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच Test मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। जिसके 4 मैच खेले जा चुके हैं। नॉटिंघम में खेला गया पहला मैच ड्रा रहा था, फिर लॉर्ड्स में हुआ दूसरा मैच भारत ने जीता, इसके बाद इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में वापसी करते हुए पारी की लीड से मैच जीत लिया।

ओवल में फिर भारत ने जीत दर्ज कर वापसी कर ली, उस जीत के साथ ही जो रूट 27 मैचों में जीत दर्ज कर सबसे सफल इंग्लिश कप्तान बन गए थे। अभी सीरीज का 5वाँ मैच खेला जा रहा है और इसके नतीजे से ही तय होगा कि किस कप्तान के खाते में एक और जीत दर्ज होगी। ऐसे में आज हम सभी टीमों के टेस्ट कप्तानों के खाते में दर्ज जीत की संख्या के बारे में बात करेंगे।

सभी 10 कप्तानों के नाम इतनी टेस्ट मैच में जीत दर्ज हैं

10. मोनिमुल हक (Mominul Haque, बांग्लादेश)

monimul huqe

बांग्लादेश टेस्ट टीम की अगुआई 2019 से मोनिमुल हक कर रहे हैं। जिनकी कप्तानी में टीम ने कुल 9 Test मैच खेले हैं। इन मैचों में टीम के खाते में 1 ड्रा और 6 बार हार दर्ज हुई है। साथ ही आपको बता दें कि हक की अगुआई में बांग्लादेश ने सिर्फ दो ही मैचों में जीत दर्ज की है। इस दौरान टीम की जीत का प्रतिशत सिर्फ 22.22 का ही है।

Prev1 of 6
Use your ← → (arrow) keys to browse