न्यूज़ीलैंड के साथ खेले गए दूसरे T20I मुकाबले में भारतीय टीम के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) शानदार लय में नजर आए। उन्होंने अपनी धुआंधार गेंदबाजी से टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की। इसके अलावा पहले मैच में भी उन्होंने अपनी बॉलिंग से सबको खासा प्रभावित किया था। पिछले कुछ समय से कुलदीप की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। इसका एक नमूना लखनऊ में खेले गए टी20 मैच में भी देखने को मिला। जहां फैंस उनके नाम के जोर-जोर से नारे लगाते हुए सुनाई दिए। वहीं, अब इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Kuldeep Yadav के फैन ने अनोखे अंदाज में उनकी तारीफ
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को भी अंतिम ग्यारह में मौका दिया गया। उन्होंने एक बार फिर अपनी धुआंधार पारी से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। वहीं, लाइव मैच के दौरान दर्शकों के अंदर ‘चाइनामैन’ के लिए एक अलग ही जोश नजर आया। टीम इंडिया की फील्डिंग के दौरान वह इस भारतीय स्पिनर के नाम के नारे लगाते हुए सुनाई दिए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Kuldeep Yadav के फैन ने लिए मजे
दरअसल, दूसरे मैच खत्म हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो कुलदीप यादव का है, जिसमें वह बाउंड्री के पास खड़े फील्डिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच स्टैंड्स में मौजूद एक दर्शक ने आवाज लगाई और कहा“कुलदीप भाई भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। मैं आपका बड़ा फैन हूँ।”
हालांकि फील्डिंग में व्यस्त कुलदीप इसके बावजूद भी फैन की तरफ पीछे मुड़कर नहीं देखते तो प्रशंसक मजाकिया अंदाज में कहता है, कुलदीप भाई तेरा ध्यान किधर है, तेरा फैन इधर है।” ये सुनते ही चाइनामैन उस फैन को देखकर खिलखिलाकर हंस पड़ते हैं। वहीं बाकी दर्शक भी इस लाइन को सुनकर दर्शक की तारीफ करते हुए नजर आते हैं।
ऐसा रहा है Kuldeep Yadav का प्रदर्शन:
अगर टी20 सीरीज में कुलदीप यादव के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस सीरीज में वह अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने उन्हें दो मुकाबलों में गेंदबाजी करने का मौका दिया। जिसमें उन्होंने 8 ओवर डालते हुए 4.62 के शानदार इकानॉमी रेट से 2 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने महज 37 रन ही खर्च किए। कुलदीप भारत की ओर से इस सीरीज में धमाकेदार गेंदबाजी करने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे हैं। वहीं, भारत ने 6 विकेट से दूसरा मैच जीतकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।
यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले भारतीय फैंस को मिली एक और बड़ी खुशखबरी, धोनी के चेन्नई में फिर गरजेगा सुरेश रैना का बल्ला