Teams who make there test debut against India including pakistan
Cricketcountry

आज बेंगलुरु के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट डेब्यू किया है और यह रोमांचक मुकाबला चल रहा है. इस अहम मुकाबले के लिए के लिए मैदान में जंग चल रही है और देखना होगा की परिणाम किसकी तरफ जाते हैं. तो वहीं हम आपको बताते हैं कि, कौन-कौन सी टीमें हैं जिन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू भारत के खिलाफ किया था. 

गौरतलब है कि, आज अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया है और जंग चल रही है. तो वहीं कुछ टीमें और रही हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ अपना डेब्यू किया जिसमे पाकिस्तान भी शामिल है.

Cheteshwar pujara said "Indian will definitely beat England in test series
Indian Express

जी हां भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार था जो अब थम गया और बेंगलुरु में यह दिलचस्प मुकाबला चल रहा है. ख़ास बात यह है कि, अफगानिस्तान आज भारत के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेल रही है और देखना होगा की क्या वह इस मुकाबले में अपना कमाल दिखा पते हैं. तो वहीं अफगानिस्तान के अलावा और भी टीमें हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू किया था. दिलचस्प बात यह है कि, इस रेस में पाकिस्तान भी शामिल है.

Teams who make there test debut against India including pakistan
Cricketcountry

हालांकि अफगानिस्तान टेस्ट की अगर बात करें तो इसके शुरू होने से पहले ऐसा कहा जा रहा था कि, अफगान के पास काफी दिग्गज गेंदबाज हैं जिनसे भारतीय खिलाड़ियों को खतरा हो सकता है. लेकिन ऐसा कुछ भी देखना को नहीं मिल रहा है. जिस खिलाड़ी के नाम की जबरदस्त चर्चा थी वह भी फ्लॉप शो में नजर आ रहे हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं राशिद खान की जो इस मुकाबले मे सबसे खतरनाक खिलाड़ी माने जा रहे थे.

3 टीमें जिन्होन भारत के साथ खेला अपना पहला टेस्ट मैच:

पाकिस्तान: 1952

जिम्बाब्वे: 1992

बांग्लादेश: 2000

अफगानिस्तान: 2018

NISHANT

खेल पत्रकार