WTC फाइनल के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, राहुल-गिल की चमकी किस्मत, स्टार गेंदबाज को किया गया बाहर
Published - 25 Apr 2023, 09:03 AM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि BCCI ने मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है. जिसमें कई नए चहेरों को टीम में मौका दिया गया है. चलिए इस इस मैच से पहले आपको बता दें देते हैं कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किस प्लेइंग-XI के साथ मैदान पर उतर सकते है?
ये खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग
इंग्लैंड के ओवल में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के फाइनल में पारी की शुरूआत करते रोहित शर्मा को देखा जा सकता है. वह टीम इंडिया के लिए काफी लंबे समय ओपन ही कर रहे हैं. ऐसे में उनका पारी की शुरूआत करना लाजमी है. वहीं अब बड़ा सवाल यह कि उनके पार्टनर के रूप में दूसरा खिलाड़ी कौन होगा.
तो ऐसे में टीम इंडिया के पास दो विकल्प मौजूद है. जिसमें शुभमन गिल और केएल राहुल का नाम शामिल है. दोनों खिलाड़ी ओपनिंग करने के लिए तकनीकि रूप से पूरी तरह सक्षम है. वैसे कप्तान रोहित केएल राहुल के मिडिल ऑर्डर मे खिलाने की बात पहले ही कह चुके हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के साथ गिल को ही पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है.
मध्य क्रम में इन खिलाड़ियों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की बात करें को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. तीनों खिलाड़ी इस प्रारूप में अपना लोहा मनवाने के लिए जाने जाते हैं.
पुजारा इन दिनों इंग्लैंड मे ही है. वह वहां काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने डरहम के खिलाफ शतक ठोका था. जिसका फायदा उन्हें WTC Final मिल सकता है. वहीं दूसरी तरफ किंग कोहली का विदेशों में रिकॉर्ड काफी अच्छा जो ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकते है. इनके अलाना रहाणे की टीम में वापसी हुई है. वह भी मध्य क्रम में कंगारू बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकते हैं.
ये खिलाड़ी निभा सकते हैं ऑलराउंडर्स की भूमिका
इस टूर्नामें में रोहित शर्मा के पास ऑलराउंर्स के रूप में कई विकल्प मौजूद है. लेकिन प्लेइग-11 में रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर को ऑलराउंडर की मुख्य भूमिका में देखा जा सकता है. दोनों खिलाड़ियों के पास गेंदबाजी करने साथ-साथ बल्लेबाजी करने की भी सलाहियत मौजूद है.
जोंकि रेड बॉल के साथ पिच पर ठीकर लंबे समय तक बल्लेबाजी कर सकते हैं. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों से टीम को काफी उम्मीदें होगी. हालाकि स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन भी ठीक-ठाक बल्लेबाजी कर लेते हैं. क्योंकि वह टेस्ट में 5 शतक लगा चुके हैं. जिन्हें ऑस्ट्रेलिया कतई भी हलके में नहीं लेना चाहेंगी.
WTC Final: कुछ ऐसा होगा बॉलिंग यूनिट
अंत में बात टीम इंडिया की गेंदबाजी क्रम की करते हैं. तो ऐसे में इंग्लैंड की तेज पिचों पर रोहित शर्मा 4 तेंज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश उमेश साथ मैदान पर उतर सकते हैं. क्योंकि यहां कि पिचों पर टीम को तेज गेंदबाजों पर ही निर्भर रहना होगा. जबकि स्पिनर गेंदबाज के रूप में रवींद्र जडेजा को प्लेइंग-11 में देखा जा सकता है.
WTC Final: टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल/ केएस भरत (WK), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
Tagged:
WTC Final 2023 Playing-11 IND vs AUS 2023 WTC Final