TEAM INDIA IND vs SL Rishabh Pant-Shreyas iyer

Team India vs Sri Lanka के बीच खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच पर पूरी तरह से रोहित एंड कंपनी ने अपनी पकड़ बना ली है। भारत ने दूसरी पारी को 303/9 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी है। भारत ने श्रीलंका को 446 रनों का भारीभरकम लक्ष्य दे दिया है। जिसका पीछा करने उतरी लंकाई टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होते-होते 28/1 का स्कोर खड़ा कर लिया है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो मैच के दूसरे दिन बने…

                 Team India vs Sri Lanka 12 STATS

1- ऋषभ पंत ने Team India के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका के साथ खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट की दूसरी पारी में पंत ने मात्र 28 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। इससे पहले ये रिकॉर्ड कपिल देव के नाम दर्ज था। कपिल ने 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ 30 गेंदों पर फिफ्टी बनाई थी।

Rishabh Pant, team india

2- श्रेयस अय्यर डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ स्कोर बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पहली पारी में 92 और दूसरी पारी में 67 रन बनाए। उनसे पहले वेस्टइंडीज के डैरेन ब्रावो (87 और 116 vs PAK, 2016), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (130 और 63 vs PAK, 2016), मार्नस लाबुशेन (143 और 51 vs NZ, 2019) और मार्नस लाबुशेन (103 और 51 vs ENG, 2021) ये रिकॉर्ड बना चुके हैं।

3- 30 टेस्ट की 51 पारियों में ऋषभ पंत अभी तक 44 छक्के लगा चुके हैं। पंत ने डेब्यू के बाद सबसे अधिक छक्के लगाने का कारनामा कर लिया है।

44 – ऋषभ पंत*
43 – बेन स्टोक्स
35 – रोहित शर्मा

4- Team India के पूर्व कप्तान विराट कोहली 35वीं बार टेस्ट क्रिकेट में LBW आउट हुए हैं।

5- Virat Kohli ने पिछली 73 इंटरनेशनल पारियों से शतक नहीं लगाया है।

team india Virat Kohli hundred in pink ball test

6- Virat Kohli का टेस्ट क्रिकेट में औसत 49.96 पर गिर गया है। 2017 के बाद पहली बार टेस्ट में विराट का औसत 50 से कम हुआ है।

7- श्रीलंका के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज की 3 पारियों में मयंक ने 19.67 की औसत से सिर्फ 59 रन बनाए। मयंक ने पिछली 8 टेस्ट पारियों से फिफ्टी नहीं बनाई है।

8- श्रीलंका की पहली पारी में 2 विकेट लेने के साथ ही रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 650 विकेट पूरे कर लिए हैं। भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 650 विकेट लेने वाले अश्विन चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें, अब तक अश्विन ने टेस्ट में 438, वनडे में 151 और टी-20I में 61 विकेट हासिल किए हैं।

9- Jasprit Bumrah ने 8वीं बार टेस्ट की एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए।

10- घरेलू मैदानों पर बुमराह ने पहली बार एक पारी में 5 विकेट लिए। पिंक बॉल टेस्ट में पेसर ने पहली बार एक पारी में 5 विकेट चटकाए हैं।

team india, Jasprit Bumrah IND vs SL Pink Ball Test

11- जसप्रीत बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे किए। वह ये माइलस्टोन हासिल करने वाले 12वें भारतीय गेंदबाज बने हैं।

12- लाहिरु थिरिमाने टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार 0 पर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह ने तीसरी ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज को चलता किया।

13- Team India के उपकप्तान श्रीलंका के खिलाफ पिंक बॉल से आग उगलते हुए नजर आ रहें हैं, उन्होंने इस मैच में अब तक हर 11वीं गेंद में विकेट झटका है।