Team India Won 3rd Match 2022
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

Team India ने साल 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली सीरीज जीत दर्ज कर ली है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई 3 मैचो की वनडे सीरीज का अंत हो चुका है। आज यानी शुक्रवार को इस सीरीज का आखिरी मैच खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने 96 रनों के अंतर से बड़ी जीत हासिल कर ली है। टीम इंडिया ने मेहमान वेस्टइंडीज टीम को इस सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है।

इस ऐतिहासिक सीरीज जीत में Team India का रंग थोड़ा फीका नजर आ रहा है, क्योंकि भले ही जीत का अंतर आंकड़ों के नजरिए से बड़ा नजर आ रहा हो। लेकिन जीत के बावजूद टीम इंडिया के लिए कुछ पहलुओं की गुत्थी अभी भी अनसुलझी नजर आ रही हैं। मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड को टीम इंडिया को मजबूत करने के लिए इन 3 कमियों को जल्द ही पूरा करना होगा।

1. पावरप्ले में नहीं बन रहे रन

Shikhar Dhawan

साल 2018 से Team India के टॉप 3 बल्लेबाज हर मैच में 70 प्रतिशत से ज्यादा रन बना कर टीम इंडिया की जीत कि नींव रखते थे। लेकिन कुछ महीनों से टीम इंडिया की जान कहे जाने वाले रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली के बल्ले से बड़े रन नहीं निकल रहे हैं। पहले 10 ओवर में ताबड़तोड़ रन बनाने कि बजाय टीम इंडिया के बल्लेबाज अपना विकेट गंवा रहे हैं।

तीसरे वनडे में तो इस तिकड़ी ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। तकरीबन 9 साल बाद ऐसा हुआ कि टीम इंडिया कि ये त्रिमूर्ति 20 रन से ज्यादा नहीं बना पाई हो। ऐसे में टॉप 3 बल्लेबाजों द्वारा रन नहीं बनाने की इस समस्या को कप्तान रोहित शर्मा को खुद दूर करना होगा। क्योंकि वो भी भारतीय टॉप ऑर्डर का अहम हिस्सा है।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse