IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए 5वें टेस्ट से पहले आई एक और बुरी खबर, अब टीम का एक और सदस्य हुआ कोरोना संक्रमित

Published - 09 Sep 2021, 12:51 PM

Team India-Test

भारत-इंग्लैंड (Ind vs ENG) के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार से मैनचेस्टर में शुरू होने वाला है. लेकिन उससे पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. दरअसल टीम में कोरोना केस की संख्या बढ़ने लगी है. हाल ही में कोच रवि शास्त्री, आर श्रीधर और भरत अरुण की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब एक और केस सामने आया है. क्या है पूरी खबर जानिए इस रिपोर्ट के जरिए....

Team India के एक और सपोर्ट स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Team India

दरअसल 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' के हवाले से एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है. जिसके जरिए बताया गया है कि, भारतीय टीम (Team India) के एक और सपोर्ट स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस मामले के सामने आने के बाद आज का प्रैक्टिस सेशन को रोक दिया गया है. अभी तक सपोर्ट स्टाफ के नाम का खुलासा नहीं है. हालांकि इस बात की तसल्ली है कि, किसी खिलाड़ी के संक्रमित होने की खबर सामने आई है.

इससे पहले भी टीम के कोच रवि शास्त्री समेत तीन लोगों की रिपोर्ट संक्रमित आई थी. उनके साथ भरत अरूण और श्रीधर को संक्रमित होने की वजह से आइसोलेशन से गुजरना पड़ रहा है. इन सभी सदस्यों को टीम के खिलाड़ियों से अलग कर दिया गया है. मैनचेस्टर में रवाना होने वाली टेस्ट टीम के साथ ये सदस्य रवाना नहीं हो सकेंगे. इन तीनों की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट सोमवार को मिली और तीनों ही पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद इन्हें आइसोलेट किया गया था.

बीसीसीआई ने अभी तक नहीं की मामले की पुष्टि

फिलहाल अभी तक बीसीसीआई ने नए सदस्य के पॉजिटिव होने वाली खबर की पुष्टि नहीं की है. इससे पहले जिन सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट संक्रमित आई थी उसकी जानकारी खुद क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने दी थी. उन्होंने बयान में कहा था कि, विराट कोहली और रवि शास्त्री के इवेंट को अटैंड करने वाले मामले पर BCCI शर्मिंदा है. क्योंकि इस तरह की आशंका जताई जा रही है कि शास्त्री को कोविड संक्रमण उसी इवेंट से मिला था.

View this post on Instagram

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)

Tagged:

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021 रवि शास्त्री विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.