सरफराज खान को मौका मिलना तय! तो इस दिग्गज खिलाड़ी का कटेगा पत्ता, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 2 मैचों में बदल जाएगी टीम इंडिया

Published - 20 Jan 2023, 08:00 AM

सरफराज खान को मौका मिलना तय! तो इस दिग्गज खिलाड़ी का कटेगा पत्ता, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 2 मै...

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को अगले महीने यानि फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर (Border-Gavaskar) ट्रॉफी सीरीज खेलनी है। जिसके पहले 2 मुकाबलों के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से दल का ऐलान भी कर दिया गया है। हालांकि शेष 2 मैचों के लिए जल्द ही नई टीम का ऐलान भी किया जा सकता है। जिसमें कई बड़े बदलाव संभव है। जिसमें कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जिन्हें नजरअंदाज किया गया था। आइए जानते हैं आखिरी 2 मैचों के लिए टीम इंडिया के दल में किसे जगह मिल सकती है।

चयनकर्ताओं ने लिए चौंकाने वाले फैसले

Ishan Kishan ने दोहरे शतक के बाद रणजी में मचाई तबाही

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले 2 मैचों की टीम ने सभी को चौंका दिया था। सबसे पहले तो चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत की जगह को भरने के लिए ईशान किशन और केएस भरत को बतौर विकेटकीपर चुना। ईशान ने हाल ही में केरल के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़ा था। वहीं टी20 फॉर्मेट में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव को लाल गेंद में मौका देने के इरादे से टीम का हिस्सा बनाया गया। गौरतलब है कि सूर्य ने हाल ही में मुंबई की ओर से रणजी मैच भी खेला था। जिसमें वह 2 पार 90 के निजी स्कोर के पार जाकर आउट हो गए।

आखिरी 2 मैचों के लिए बदल जाएगी टीम इंडिया

Not having Sarfaraz Khan in India Test squad is not only unfair but an abuse' | Cricket - Hindustan Times

इसके साथ ही आखिरी 2 मैचों की टीम (Team India) की बात की जाए तो घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से तबाही मचाने वाले सरफराज खान को संभवतः मौका मिलना तय माना जा सकता है। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में भी शतक ठोक डाला है। जब अजिंक्य रहाणे समेत मुंबई टीम के तमाम दिग्गज धाराशाही हो गए थे। मौजूदा रणजी सत्र में खान अबतक 4 शतक ठोक चुके हैं।

इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी अंतिम 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। फिलहाल वह नैशनल क्रिकेट अकादमी में रीहेब कर रहे हैं। लगभग 5 महीने से बुमराह अपनी पीठ की चोट को लेकर टीम से बाहर है। अगर बुमराह की वापसी होती है तो जयदेव उनादकट को टीम से बाहर जाना पड़ सकता है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 2 मैच के लिए Team India का संभावित दल

Team India: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), सरफ़राज़ खान, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा*, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव।

यह भी पढ़ें - IND vs NZ: रोहित करेंगे सीरीज पर कब्जा, या कीवी करेंगे पलटवार, जानिए दूसरे ODI से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

Tagged:

Border-Gavaskar trophy team india jasprit bumrah Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.