वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में इन 7 युवा खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू, तो रोहित-विराट की होगी छुट्टी, ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम

Published - 27 May 2023, 09:38 AM

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में इन 7 युवा खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू, तो रोहित-विराट की होगी छुट...

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया आईपीएल के तुरंत बाद WTC और फिर जुलाई में वेस्टइंडीज़ का दौरा करेगी. जहां पर टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के साथ 3 वनडे, 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलेगी. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया इस सीज़न आईपीएल में धमाल प्रदर्शन करने वाले इन 7 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. ऐसे में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का कुछ इस प्रकार स्क्वाड हो सकता है.

इन सात खिलाडियों को मिल सकता है मौका

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 पूरी तरीके से युवाओं के नाम रहा है. ऐसे में अपने प्रदर्शन से इस साल भौकाल काटने वाले इन सात खिलाड़ियों को वेस्टइंडिज़ के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ में मौका दिया जा सकता है. इन खिलाड़ियों में केकेआर के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह, मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा, आरआर के बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल, एमआई के तेज़ गेंदबाज़ आकाश मधवाल, पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा, एलएसजी के गेंदबाज़ यश ठाकुर और आरआर के विस्फोटक बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं.

इस वजह से भी मिल सकता है मौका

साल 2023 टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाला है. इस साल टीम को कई बड़ी ट्रॉफी खेलनी है. वहीं आने वाला वनडे एशिया कप और वनडे विश्व कप 2023 को भी अब ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में बोर्ड इन बड़े टूर्नामेंट के लिए अपने अनुभवी खिलाड़ियों को तैयार होने का समय दे सकती है. इस लिहाज़ से बोर्ड वेस्टइंडिज़ के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए युवा खिलाड़ी को मौका दे सकता है.

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, आकाश मधवाल, यश ठाकुर.

यह भी पढ़ें: VIDEO: अपने ही दुश्मन बने सूर्यकुमार यादव ने खुद को किया बोल्ड, तो गुस्से में आग बबूला हुए अंबानी, फिर मोहित शर्मा ने जोड़ा हाथ

Tagged:

जितेश शर्मा वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम jitesh sharma रिंकू सिंह IPL 2023 Rinku Singh Tilak Varma yashasvi jaiswal Yash Thakur टीम इंडिया Dhruv Jurel
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.