लंका का सूपड़ा साफ कर भारतीय खिलाड़ियों ने किया चिल, किसी ने गर्लफ्रेंड को लगाया फोन, तो किसी ने मां का लिया आशीर्वाद

Published - 16 Jan 2023, 10:13 AM

लंका का सूपड़ा साफ कर भारतीय खिलाड़ियों ने किया चिल, किसी ने गर्लफ्रेंड को लगाया फोन, तो किसी ने मां...

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का अंत हो चुका है। इस सीरीज में भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ी शानदार लय में नजर आए। खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत के चलते टीम इंडिया इस सीरीज पर कब्जा करने में कामयाब हुई। मेजबान टीम ने 3-0 से मेहमान टीम का सुपड़ा साफ किया।

जहां पहले मैच में टीम की 67 रन से जीत हुई, तो वहीं दूसरा मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम किया। इसके बाद रोहित शर्मा की टीम ने 15 जनवरी को तीसरे मैच 317 रन से जीतकर श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया। इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी चिल करते हुए नजर आए, जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

सीरीज जीतने के बाद Team India के खिलाड़ी आए चिल करते हुए नजर

Team India

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में शानदार जीत दर्ज की है। इस सीरीज में मेहमान टीम पूरी तरह से फीकी नजर आई। हालांकि कप्तान दसुन शनाका ने पहले मैच में शतकीय पारी भी खेली, लेकिन ये भी बेकार गई। क्योंकि श्रीलंका टीम मैच में हासिल नहीं कर सकी और 67 रन से हार गई।

वहीं, दूसरे मुकाबले में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी का जोर दिखाया, मगर केएल राहुल की पारी के आगे बुरी तरह से फेल हुए। लिहाजा भारत ने 4 रन से मैच अपने नाम कर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। इसके बाद 15 जनवरी को एक तरफ शुभमन गिल और विराट कोहली की विस्फोटक बल्लेबाजी के सामने विरोधी टीम का गेंदबाजी क्रम ध्वस्त हुआ तो दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज उनपर काल बनकर टूटे।

इनके साथ प्रदर्शन के बदौलत टीम इंडिया ने मैच में 317 रन से कब्जा किया। वहीं, इस दिलचस्प जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी चिल मूड में नजर आए। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर हो रहा है, जिसमें खिलाड़ी आराम करते हुए दिख रहे हैं। कोई अपनी गर्लफ्रेंड से बात करते हुए नजर आया तो कोई अपनी मां का फोन पर आशीर्वाद लेते दिखा। इस दौरान कुलदीप-चहर और शमी एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते हुए भी नजर आए.

Team India ने तीसरे मैच में श्रीलंका को चटाई धूल

IND vs SL:Team India

अगर तीसरे वनडे मैच की बात करें तो इसमें श्रीलंका के हाथों शर्मनाक हार लगी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (Team India) ने 5 विकेट खोकर 391 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में श्रीलंकाई टीम मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के सामने बुरी तरह से फ्लॉप हुई और 22 ओवरों में 73 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। नितजन भारतीय टीम इस मैच में 317 रनों से विजय हुई। तीसरे मैच के हीरो विराट कोहली (166*), शुभमन गिल (116) और मोहम्मद सिराज (4/32) रहे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई।

Tagged:

विराट कोहली कुलदीप यादव Virat Kohli indian cricket team Suryakumar Yadav Rohit Sharma team india axar patel
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.