बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को लगा एक और तगड़ा झटका, चोटिल हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी

Published - 01 Feb 2023, 08:42 AM

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को लगा एक और तगड़ा झटका, चोटिल हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अगले महीने से 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) सीरीज खेली जाएगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने जा रही है. इस सीरीज के जरिए दोनों टीमों के पास एक दूसरे की कमी जाने का पूरा मौका होगा. लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया (Team India) का खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट ताबड़तोड़ रन बना रहा है. उसके बावजूद भी यह खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर चल रहा हैं.

Team India के इस खिलाड़ी का रणजी में बरपा कहर

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022-23) के मौजूदा सीजन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले मंगलवार से शुरू हुए. इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश की टीमें आमने-सामने हैं. मैच के दौरान आंध्र-प्रदेश टीम के कप्तान हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. लेकिन इसके बावजूद वो टीम की लाज बचाने के लिए मैदान पर वापस आए

खबर लिखे जाने तक वह 27 रन बानाकर आउट गए. अगर हनुमा विहारी के मौजूदा रणजी सीजन पर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 7 मुकाबले को 12 पारियों में 448 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी देखने को मिला है. उन्होंने 80 रनों की सर्वाधिक पारी खेली थी जबकि महाराष्ट्र के खिलाफ 1 रन से अर्धशतक जमाने से चूक गए थे. इस सीजन में उन्होंने लगभग 38 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए सबका ध्यान अपनी और खींचा है.

हनुमा ने MP के गेंदबाजों की उलटे हाथ से भी लगाई क्लास

Hanuma Vihari
Hanuma Vihari

टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे आंध्र प्रदेश के कप्तान हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) आवेश खान की गेंदबाजी पर चोटिल हो जाने बाद भी हिम्मत नहीं हारी और शानदार वापसी की. हालांकि वह बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाए और 27 रन बानाकर आउट गए.

लेकिन इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी में बहादुरी दिखाते हुए मध्य प्रदेश के गेंदबाजों को उलटे हाथ भी हाड़े हाथ लिया, जबकि वो दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. लेकिन उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए एक हाथ से शानदार शॉट जड़ा. जिसका फोटो सोशल मीडिया दिनेश कार्तिक ने भी शेयर किया है.

Team India के लिए ठोका दावा

hanuma vihari

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला टीम इंडिया के लिए साल 2018 में खेला था. जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में हनुमा विहारी पहली पारी में 20 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 11 रन बनाने में ही कामयाब रहे थे.

इस मैच के बाद से ही वह टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके हैं. वह लगभग 5 साल से टीम (Team India) से बाहर चल रहे हैं. लेकिन उन्होंने रणजी में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. 29 साल के हनुमा विहारी ने 16 टेस्ट मैचों में 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं. हनुमा विहारी ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में विहारी ने 5 विकेट भी झटके हैं.

यह भी पढ़ें: रोहित ने रणजी ट्रॉफी में बल्ले से बरपाया कहर, गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर ठोक डाले 575 रन

Tagged:

Hanuma Vihari Ranji Trophy 2022-23 हनुमा विहारी Madhya Pradesh vs Andhra
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.