लीड्स टेस्ट में मिली हार के बाद Team India ने ओवल टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 157 रनों से जीत दर्ज कर ली है। इस मैच में मिली जीत के लिए गेंदबाजों को श्रेय जाता है, जिन्होंने आखिरी दिन इंग्लैंड के पूरे 10 विकेट चटकाए और 210 के स्कोर पर ही समेट दिया। इस मैच में भारत इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन के अनुभव के बिना उतरा, जो टेस्ट क्रिकेट में अब तक 900 विकेट चटका चुके हैं।
इशांत, शमी, अश्विन के बिना उतरा भारत
भारतीय क्रिकेट टीम को ओवल टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतरना पड़ा था। असल में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा व मोहम्मद शमी को निगिल की समस्या थी, जिसके चलते टीम मैनेजमेंट ने दोनों तेज गेंदबाजों को आराम दिया। उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई उमेश यादव व शार्दुल ठाकुर की। हालांकि इन दोनों ही गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका भी निभाई।
इसके अलावा इस सीरीज में अब तक रविचंद्रन अश्विन को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका है और वह बेंच पर ही बैठे हैं। इस तरह Team India ओवल टेस्ट में शमी (195), इशांत (311) व अश्विन (413) टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बिना मैदान पर उतरी।
अगले मैच में गेंदबाजी इकाई में हो सकता है बदलाव
सीरीज का आखिरी मुकाबला मेनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाने वाला है। उस मैच में गेंदबाजी इकाई में बदलाव होना संभव है। स्पिन डिपार्टमेंट में Team India अश्विन पर ही भरोसा जता सकती है। जबकि तेज गेंदबाजी इकाई में मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन में लौट सकते हैं।
साथ ही जसप्रीत बुमराह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में उनका वर्कलोड मैनेज करने के लिए उन्हें आराम देकर इशांत शर्मा को खिलाया जा सकता है। बता दें, ओवल टेस्ट मैच में मिली जीत के साथ ही Team India के पास सीरीज में 2-1 की बढ़त हो गई है।