ENG vs IND: सोशल मीडिया पर उठी पांचवें मैच से अजिंक्य रहाणे को ड्रॉप कराने की सलाह

Team India और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य रखा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने बिना विकेट गंवाए 77 रन बना दिए हैं। फिलहाल इंग्लैंड को जीत के लिए 291 रनों की जरूरत है और भारत को जीतना है, तो 10 विकेट चटकाने होंगे। हालांकि इस बीच सोशल मीडिया पर अजिंक्य रहाणे को अगले मैच से ड्रॉप कराने की मांग उठ रही है, क्योंकि रहाणे लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।

इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए बना लिए 77 रन

Team India

ओवल टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के दिए 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स व हसीब अमीद ने 77 रन बना लिए हैं। Team India मैच में फिलहाल 291 रनों से आगे है।

इस पूरी सीरीज में अजिंक्य रहाणे का बल्ला रन बनाने में संघर्ष करते नजर आए हैं। ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में तो वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। अब सोशल मीडिया पर रहाणे को पांचवें टेस्ट मैच से ड्रॉप करने की मांग उठ रही है। साथ ही उन्हें संन्यास लेने की सलाह दी जा रही है।

अजिंक्य रहाणे हुए ट्रोल