बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बदल गई पूरी टीम इंडिया, BCCI ने अचानक इन 6 खिलाड़ियों को दी एंट्री

Published - 05 Feb 2023, 01:00 PM

Team India Has Added 6 net Bowlers before Border-Gavaskar Trophy

महज 4 दिनों के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। भारतीय टीम (Team India) इस अहम टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट गई है। चार मैचों की इस सीरीज को जीतने के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है। दोनों टीमों का जोर स्पिन से निपटने पर है। इसीलिए कंगारू और भारतीय बल्लेबाजों के अभ्यास का ध्यान स्पिन गेंदबाजों को खेलने पर केंद्रित है। इसी बीच टीम इंडिया भी स्पिन प्रैक्टिस के लिए नए स्पिनर्स को अपने खेमे में जोड़ चुकी है। भारतीय प्रबंध ने छह स्पिन गेंदबाजों को टीम में शामिल किया है।

Team India में हुई 6 स्पिन गेंदबाजों की एंट्री

IND vs AUS: Team India

9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। वहीं, भारतीय खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के लिए कमर कस ली है और इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों के अभ्यास सत्र में बदलाव किया है। उन्होंने नेट प्रैक्टिस के लिए छह स्पिनर्स को खेमे में शामिल किया है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि उन्होंने अभ्यास के लिए अतिरिक्त तेज गेंदबाजों की जरूरत के बारे में नहीं सोचा है।

IND vs AUS: इन स्पिनगेंदबाजों की हुई Team India में एंट्री

Kuldeep Yadav - BAN vs IND 2nd Test

दरअसल, क्रिकबज़ के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक 9 फरवरी को होने वाले मैच से पहले नागपुर में अभ्यास में जुटी भारतीय टीम ने वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, राहुल चाहर, साईं किशोर, जयंत यादव और पुलकित नारंग को नेट बॉलर के तौर टीम के साथ जोड़ा है। बोर्ड ने एक भी अतिरिक्त तेज गेंदबाज का चयन नहीं किया है। क्योंकि सीरीज के लिए टीम में चार स्पिनर्स पहले से मौजूद थे। रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को बीजीटी का हिस्सा बनाया गया है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए Team India

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगाज से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, टेस्ट से बाहर हुआ ये अहम खिलाड़ी

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव।

Tagged:

Border gavaskar Trophy 2023 indian cricket team ind vs aus ind vs aus border gavaskar trophy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.