टी-20 श्रृंखला में मेजबान इंग्लैंड को धूल चटा भारत ने पहले ही भारतीय फैंस को जीत का तौफ़ा दे दिया है। 2- 1 से टी-20 श्रृंखला अपने नाम करने के बाद, अब भारत 12 जुलाई यानी गुरुवार से एकदिवसीय श्रृंखला खेलने को तैयार है। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में भारतीय समय अनुसार शाम 5 बजे से यह मुकाबला शुरू होगा।
फैंस अपने टीम का मनोबल बढ़ाने ज्यादा संख्या में पहुँचेंगे अपनी टीम को इस श्रृंखला की शुरुआत जीत के साथ करता देखना चाहेंगे।
भारतीय फैन सुधीर पहुंच गए है नॉटिंघम

ऐसे में भारतीय टीम और पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर ट्रेंट ब्रिज पहुँच गए है। सुधीर भारत के हर एक मुकाबले में मौजूद रहते है। बीसीसीआई उनके हर टूर का पैसा खुद देती है।
https://www.instagram.com/p/BlHfbkPgUJw/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1b9vnnm34fuud
एक अलग अंदाज में मैच देखने पहुँचता है यह फैन, खिलाड़ियों ने उनके संग खिंचाई तस्वीर
https://www.instagram.com/p/BlHpqt_Abm3/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1k3bqvnzfmy9n
सुधीर के सिर पर भारत का नक्शा बना होता है, जो तिरंगे के रंग का होता है और साथ ही हाथ में भी तिरंगा रहता है। उनका शरीर भी तिरंगे से रंगा होता है। यहां तक कि सुधीर की छाती पर पेंट से 10 लिखा होता है और साथ ही लिखा रहता है तेंदुलकर।

तेंदुलकर ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था, तब सुधीर ने कहा था कि वो जब तक हैं ,ग्राउंड पर तेंदुलकर को इस अंदाज में मौजूद रखेंगे।