वनडे सीरीज में भारत को सपोर्ट करने इंग्लैंड पहुंचे सुधीर को विराट और धोनी ने दिया ये गिफ्ट

टी-20 श्रृंखला में मेजबान इंग्लैंड को धूल चटा भारत ने पहले ही भारतीय फैंस को जीत का तौफ़ा दे दिया है। 2- 1 से टी-20 श्रृंखला अपने नाम करने के बाद, अब भारत 12 जुलाई यानी गुरुवार से एकदिवसीय श्रृंखला खेलने को तैयार है। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में भारतीय समय अनुसार शाम 5 बजे से यह मुकाबला शुरू होगा।

फैंस अपने टीम का मनोबल बढ़ाने ज्यादा संख्या में पहुँचेंगे अपनी टीम को इस श्रृंखला की शुरुआत जीत के साथ करता देखना चाहेंगे।

भारतीय फैन सुधीर पहुंच गए है नॉटिंघम

वनडे सीरीज में भारत को सपोर्ट करने इंग्लैंड पहुंचे सुधीर को विराट और धोनी ने दिया ये गिफ्ट
Pic credit: hindustan team

ऐसे में भारतीय टीम और पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर ट्रेंट ब्रिज पहुँच गए है। सुधीर भारत के हर एक मुकाबले में मौजूद रहते है। बीसीसीआई उनके हर टूर का पैसा खुद देती है।

https://www.instagram.com/p/BlHfbkPgUJw/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1b9vnnm34fuud

एक अलग अंदाज में मैच देखने पहुँचता है यह फैन, खिलाड़ियों ने उनके संग खिंचाई तस्वीर

https://www.instagram.com/p/BlHpqt_Abm3/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1k3bqvnzfmy9n

सुधीर के सिर पर भारत का नक्शा बना होता है, जो तिरंगे के रंग का होता है और साथ ही हाथ में भी तिरंगा रहता है। उनका शरीर भी तिरंगे से रंगा होता है। यहां तक कि सुधीर की छाती पर पेंट से 10 लिखा होता है और साथ ही लिखा रहता है तेंदुलकर।

वनडे सीरीज में भारत को सपोर्ट करने इंग्लैंड पहुंचे सुधीर को विराट और धोनी ने दिया ये गिफ्ट
Pic credit: Getty images

तेंदुलकर ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था, तब सुधीर ने कहा था कि वो जब तक हैं ,ग्राउंड पर तेंदुलकर को इस अंदाज में मौजूद रखेंगे।