photo 2021 07 24 10 01 41

श्रीलंका क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है। इसी के साथ आईसीसी ने CWC SUPER LEAGUE की अंक तालिका को अपडेट कर दिया है। जिसमें सीरीज को 2-1 से जीतने वाली टीम इंडिया नंबर-4 पर पहुंच गई है, तो वहीं दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम ने तीसरे मैच में जीत दर्ज की और वह अंक तालिका में एक स्थान के फायदे के साथ अब 11वें स्थान पर पहुंच गई है।

टॉप-4 में पहुंची Team India

भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका दौरे का सफल आगाज किया है। मेजबान टीम के साथ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज को Team India ने 2-1 से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ अब CWC SUPER LEAGUE की ताजा अपडेट अंक तालिका में भारत नंबर-4 पर पहुंच गया है। उन्होंने अब तक खेले गए 9 मैचों में से 5 मैचों में जीत व 4 मैचों में हार का सामना किया है।

वहीं श्रीलंका क्रिकेट टीम ने आखिरी मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए Team India के सामने 3 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद उन्होंने अंक तालिका में एक स्थान की बढ़त हासिल की और अब वह 11वें स्थान पर पहुंच गई है। अब तक श्रीलंका ने सुपर लीग में 12 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 9 मैच हारे हैं और सिर्फ 2 मैचों में जीत दर्ज की है।

टॉप पर बनी हुई है इंग्लैंड

Team India

Team India ने श्रीलंका सीरीज को अपने नाम करके टॉप-4 में जगह बना ली है। मगर अभी भी टॉप पर मौजूद है इंग्लैंड क्रिकेट टीम। सुपर लीग में इंग्लिश टीम ने अब तक 15 मैच खेले हैं, जिसमें 9 मैचों में उन्हें जीत मिली है, तो वहीं 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे नंबर पर बांग्लादेश है, जिसने अब तक 12 मैचों में 8 मैच जीते हैं और 4 मैच हारे हैं। तीसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 7 मैचों में 5 मैच जीते हैं और 2 मैच हारे हैं।