Team india score thrice 400 plus runs in first innings after loses 5 wickets within 100 runs in IND vs ENG 5th Test

टीम इंडिया (Team India) बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच खेल रही है। इंग्लैंड और भारतीय टीम टेस्ट मैच की पहली पारी खेल चुकी है। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में सारी विकेट गंवा कर 416 रन स्कोर किए, जबकि इंग्लिश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऑलआउट होकर महज 284 रन ही बना पाए। परिणामस्वरूप भारत ने पहली पारी में 132 रन की बढ़त बनाई। इसी के साथ भारत के इतिहास पर नजर डालें तो संभावना है कि भारत यह पांचवां मैच जीत जाएगा।

इस वजह से Team India के नाम हो सकता है 5वां टेस्ट मैच

Team india

टीम इंडिया का एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में प्रदर्शन बेहद ही शानदार नजर आ रहा है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भारत की पहली पारी के दौरान काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखाया है। चाहे बल्ले से हो या गेंद से दोनों में ही इंडियन पलयर्स काफी अच्छे नजर आए। वहीं, शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए टीम इंडिया ने ऑलआउट होकर 416 रन स्कोर किए। टीम इंडिया का ये स्कोर देखते ही क्रिकेट फैंस खुशी से झूम उठे और जिसके बाद अब उन्हें उम्मीद है कि भारत ही ये मैच जीतेगा।

दरअसल, 2015 के बाद से भारत ने जब भी पहली पारी में 400 से अधिक स्कोर किया है उसने मुकाबले जीते ही हैं। 2015 के बाद से ऐसा कभी भी नहीं हुआ है कि इंडिया ने पहली पारी में 400 से ज्यादा रन बनाए हो और मुकाबला हारा हो। जानकारी के लिए बता दें कि इंडिया ने 2015 के बाद से 18 मुकाबलों में 400 से ज्यादा रन बनाए, जिसमें से 15 जीते और बाकी के 3 ड्रॉ हुए।ऐसे में फैंस के लिए ये उम्मीद करना गलत नहीं होगा कि भारत मैच जीत जाएगा।

Team India की जीत का ये भी हा एक कारण

Team India

टीम इंडिया (Team India) के इस मैच की जीत का दूसरा प्रमाण यह है कि पहली पारी के बाद जब भी भारत के पास 100 या उससे अधिक की बढ़त होती है, तो जीत हमेशा भारत की ही हुई है। अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया ये मुकाबला जीत पाती है या नहीं। अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है या फिर मैच ड्रॉ भी हो जाता है तो सीरीज भारत के नाम होगी।

One reply on “ENG vs IND: Team India ही जीतेगी 5वां टेस्ट मैच, इतिहास खुद दे रहा है इस बात की गवाही”

Comments are closed.