Yashasvi Jaiswal
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच इस समय 3 मैचों की एक रोमांचक T20I सीरीज़ खेली जा रही है. जिसका आखिरी मुकाबला 25 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं इसके बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका की भी 3 T20I और 3 वनडे मुकाबलों के लिए मेज़बानी करेगा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का आगाज़ 6 अक्टूबर गुरुवार से होने वाला है. जिसमें 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले T20 वर्ल्डकप को मध्यनज़र रखते हुए टीम (Team India) में काफी ज़्यादा बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. भारतीय चयनकर्ता इस श्रृंखला में सीनियर खिलाड़ियों को विश्वकप के लिए आराम देते हुए नए खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. तो ऐसे में आज हम बात करने जा रहे हैं 5 ऐसे धाकड़ अनकैप्ड खिलाड़ियों की जिनको भारतीय टीम (Team India) से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैडन कॉल आ सकता है.

1) यशस्वी जायसवाल

 Yashasvi Jaiswal

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल का बल्ला इस साल दिलीप ट्रॉफी में जमकर गरजा है. वह इतनी ज़बरदस्त लय में हैं कि उनके सामने हर एक गेंदबाज़ फीका पड़ता नज़र आ रहा है.जायसवाल ने दिलीप ट्रॉफी में खेले गए 3 मुकाबलों में 99 की शानदार औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 497 रन बनाए हैं. जिसमें 2 दोहरे शतक भी शामिल है.

बता दें कि जायसवाल ने साउथ ज़ोन के खिलाफ खेले गए फ़ाइनल मुकाबले की दूसरी पारी में दोहरा शतक जड़ कर सनसनी मचा दी थी. वउन्होंने 30 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की बदौलत 265 रनों की शानदार पारी खेली थी. जिसके चलते वह इस पारी के बाद दिलीप ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए थे. वहीं ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं की नज़र भी इन पर ज़रूर टिकी होगी. ऐसे में विश्वकप से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन्हें भारतीय टीम (Team India) में ज़रूर आज़माया जा सकता है.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse