ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिंकू-तिलक और यशस्वी समेत इन 5 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू, ऐसा होगा वनडे के लिए 15 सदस्यीय दल

Published - 29 May 2023, 09:10 AM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिंकू-तिलक और यशस्वी समेत इन 5 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू

Team India: आईपीएल 2023 के बाद टीम इंडिया की परिक्षा शुरु हो जाएगी. टीम इंडिया आईपीएल के तुरंत बाद WTC खेलेगी जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. आने वाला साल भारत के लिए काफी अहम होने वाला है. इस साल एशिया कप और विश्व कप 2023 का आयोजन भी होना है और भारत विश्व कप 2023 की मेज़बानी भी कर रहा है. वहीं विश्व कप 2023 से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैच की सीरीज़ खेलेगी. ऐसे में बोर्ड इन पांच युवा खिलाडियों को मौका दे सकता है. बीसीसीआई कुछ इस प्रकार के 15 सदस्यीय खिलाड़ियों की घोषणा कर सकती है.

ऐसे होंगे सलामी बल्लेबाज़

आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में भूमिका निभा सकते हैं. गौरतलब है कि इस बार युवा खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है ऐसें में बोर्ड उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए मौका दे सकता है. केएल राहुल टीम इंडिया के लिए कई मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभा सकते हैं. वहीं यशस्वी ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है इस लिहाज़ से दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए ओपन कर सकते हैं.

मिडिल-ऑर्डर में इन बल्लेबाज़ों को मिल सकता है मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव और चौथे नंबर पर आईपीएल में धमाल प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है. वहीं लोअर ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाज़ रिंकू सिंह का बल्ला बढ-चढ़ कर बोलता हुआ नज़र आ सकता है. इस सीज़न पंजाब किंग्स की ओर से धमाल का प्रदर्शन करने वाले जितेश शर्मा को भी बतौर विकेटकीपर मौका मिल सकता है. हार्दिक पांड्या भी लोअर ऑर्डर में अपनी बल्लेबाज़ी का मुज़ायरा पेश कर सकते हैं.

ये गेंदबाज़ मचा सकते हैं कोहराम

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया मोहम्मद सिराज और मुंबई इंडियंस की ओर से इस सीज़न शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज़ गेंदबाज़ आकाश मधवाल को मौका दिया जा सकता है. आकाश की स्विंग होती गेंदों से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ परेशान हो सकते हैं. ऐसे में आकाश और मोहम्मद सिराज की जोड़ी कोहराम मचा सकती है. वहीं फिरकी गेंदबाज़ी का ज़िम्मा कुलदीप यादव और आर अश्विन के कंधो पर हो सकता है.

कुछ ऐसी हो सकता है संभावित स्क्वाड

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल,तिलक वर्मा,रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आकाश माधवाल, मो. सिराज, उमरान मलिक, अक्षर पटेल, आर अश्विन।

यह भी पढ़ें: गिल नहीं WTC फाइनल में जायसवाल करेंगे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग, खुद खुलासा कर मचाई सनसनी

Tagged:

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम तिलक वर्मा IPL 2023 यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.