अरब सागर से उठे ‘Taute’ नाम के तूफान ने भारत के कई पश्चिमी राज्यों में तबाही मचा रखी है। कोरोना वायरस की मार से जूंझ रहे भारत देश को अब इस तूफान का भी सामना करना पड़ रहा है। ताउते नाम के इस तूफान ने गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र को अपनी चपेट में लिया। मुंबई में स्थित वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम भी इस तूफान की चपेट में आ गया और उसमें काफी ज्यादा टूट-फूट हो गई है। ये दृष्य वाकई तकलीफ देने वाला है।
ताउते की चपेट में आया वानखेड़े स्टेडियम
अरब सागर से उठे ‘Taute’ नाम के तूफान से भारत के कई राज्य प्रभावित हुए हैं। इस तूफान से जान – माल का भारी नुकसान हो रहा है। एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है। इस बीच कुछ तस्वीरें सामने आईं। सोशल मीडिया पर टूटते घर, बहती गाड़ियां जैसे अनेकों वीडियो व फोटोज सामने आ रहे हैं। इस बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की भी कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि Taute’ कितना खतरनाक है।
स्टेडियम को भारी नुकसान हुआ है। तूफान के चलते स्टेडियम का एक स्टैंड और साइट स्क्रीन टूट कर जमीन पर गिर पड़े हैं। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
भारत में नुकसान पहुंचा रहा है ‘Taute’
कोरोना वायरस की मार झेल रहा भारत ‘Taute’ नाम के तूफान के चलते भी भारी नुकसान का सामना कर रहा है। अरब सागर से उठे इस चक्रवाती तूफान ने गोवा, गुजरात के अलावा महाराष्ट्र में भी जमकर तबाही मचाई। जान-माल आदि का भारी नुकसान हुआ है। गोवा में बिजली के 700 खंभे गिर गए और 200-300 ट्रांसफॉर्मर्स को नुकसान पुहंचा है। अब ये तूफान राजस्थान में पहुंच चुका है, जहां 12 जिलों के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इस तूफान के चलते कई जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है।