T20 से ज्यादा महत्त्वपूर्ण है ODI वर्ल्ड कप? जानिए क्यों तमीम इकबाल ने वनडे विश्व कप बताया अहम

Published - 05 Aug 2022, 05:43 AM

Tamim Iqbal Retirement

बांग्लादेश वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान Tamim Iqbal ने हाल ही में वनडे क्रिकेट और टी20 क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया है। इंग्लैंड क्रिकेट टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के वनडे क्रिकेट से संन्यास ने इस प्रारूप को लेकर क्रिकेट गलियारों में विवाद खड़ा कर दिया है। कई दिग्गजों ने बयान दिया कि वनडे क्रिकेट का कोई फ्यूचर नहीं है, तो कईयों का मानना है कि वनडे क्रिकेट खत्म होने के कगार पर है। इस बीच अब तमीम ने दावा किया है कि लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वनडे क्रिकेट सबसे महत्वपूर्ण है।

Tamim Iqbal ने टी20 फॉर्मेट को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

Tamim Iqbal

मौजूदा समय में खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलना मुश्किल हो गया है। जिस वजह से वह किसी-न-किसी एक फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला कर रहे हैं। टी20 और टेस्ट क्रिकेट पसंद और बिजी शेड्यूल होने की वजह से क्रिकेटर वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेना ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं। ऐसे में तमीम (Tamim Iqbal) का मानना है कि वनडे क्रिकेट की अहमियत को नकारने का कोई तरीका नहीं है। इस बारे में bdcrictime से बात करते हुए बांग्लादेश वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान ने कहा,

"मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रारूप है। आईसीसी ने भी इस बारे में बात की है। यह एक ऐसा फॉर्मेट है जिसे हर कोई देखना पसंद करता है। टी20 विश्व कप सबसे बड़ा आयोजन नहीं है। वनडे विश्व कप सबसे बड़ा आयोजन है। यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण प्रारूप है।"

ये दिग्गज क्रिकेटर भी दे चुके हैं वनडे क्रिकेट को लेकर बयान

wasim akram-ramiz raja

तमीम (Tamim Iqbal) ऐसे पहले शख्स नहीं हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट को लेकर ऐसा चौंका देने वाला बयान दिया हो। इससे पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी क्रिकेट जगत के वसीम अकरम, शाहिद अफरीदी और उस्मान ख्वाजा जैसे खिलाड़ी भी इस फॉर्मेट पर अपनी टिप्पणी दे चुके हैं। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वसीम अकरम, शाहिद अफरीदी, उस्मान ख्वाजा समेत औरों के सुझावों को नजरअंदाज किया। आईसीसी ने तीनों प्रारूपों के लिए समान महत्व के साथ फ्यूचर टूर प्लान या एफ़टीपी की व्यवस्था की है।

Tamim Iqbal ले चुके हैं टी20 क्रिकेट से संन्यास

Tamim Iqbal

बता दें कि जुलाई 2022 में तमीम इकबाल टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने संन्यास लेने से पहले जनवरी 2022 में इसी प्रारूप से ब्रेक लिया था और अब वो इस फॉर्मेट में अपने देश के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उन्होंने उस समय कहा था कि वह T20I से छह महीने का ब्रेक लेने जा रहे हैं। वहीं, रिटायरमेंट लेते समय उन्होंने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि मुझे आज से टी20 अंतरराष्ट्रीय से रिटायर समझा जाए। सभी को धन्यवाद।

Tagged:

TAMIM IQBAL
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.