world cup vs ipl 1

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के शुरू होने के अब सिर्फ कुछ दिनों का ही समय रह गया है. ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 फॉर्मेट के सबसे बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही है. 16 अक्टूबर से क्वालीफ़ायर मैच शुरू होंगे जबकि 22 अक्टूबर से सुपर 12 स्टेज पर टीम खिताबी जंग के लिए एक दूसरे से भिड़ती हुई नजर आएंगी. 13 नवम्बर को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के बाद सभी टीमों पर पैसे की बारिश होने वाली है लेकिन प्राइस मनी की घोषणा के बाद वर्ल्ड कप की इनामी राशी  की तुलना भारत की टी20 लीग यानि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से होने लगी है तो आइये जानते है दोनों टूर्नामेंट में किसकी प्राइज मनी है ज्यादा.

T20 World Cup में 13 करोड़ तो आईपीएल देता 20 करोड़

T20 World Cup
T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की इनामी राशी की हाल ही में घोषणा की गयी है. जानकारी के मुताबिक वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाले टीम को खिताबी जीत के साथ 1.6 मिलियन डॉलर यानि करीब 13 करोड़ रुपए मिलेंगे. इसके बाद रनर अप टीम को 8 लाख डॉलर यानि 6.52 करोड़ रुपए दिए जायेंगे.

आईपीएल से तुलना करे तो पिछले साल की विजेता टीम गुजरात टाइटन्स टीम को जीत पर 20 करोड़ रुपए मिले थे. इसके अलावा रनर अप रही राजस्थान रॉयल्स की टीम को 12.5 करोड़ रुपए का चैक मिला था. यानि की वर्ल्ड कप विनर को आईपीएल के उपविजेता से थोडा सा ही अधिक ईनामी राशी मिलेगी.

सेमीफाइनल में 3.26 करोड़ तो आईपीएल में होती है पैसों की बरसात

306119678 500115474886132 5755292701819599895 n

अगर हम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में सेमी फाइनल में हारने वाली टीम की इनामी राशी पर नज़र डाले तो हारकर बाहर होने वाली टीम को 3.26 करोड़ रुपए मिलेंगे. इसके अलावा सुपर 12 में जीत पर 32 लाख तथा पहले राउन्ड में जीत पर भी 32 लाख रुपए की इनामी राशि मिलेगी.

वही पर आईपीएल की बात करे तो तीसरे नंबर की टीम को 7 करोड़ रुपए जबकि चौथे नंबर की टीम को 6.5 करोड़ रुपए की इनामी राशी मिलती है. यानि की आईपीएल में चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को वर्ल्ड कप की उपविजेता जितने पैसे मिल जाते है.

अन्य लीग में मिलने वाले प्राइस मनी

befunky 2022 9 6 13 16 27 1

भारत के अलावा कई देशों में टी20 लीग खेली जाती है. इसमें के बाद वेस्टइंडीज़ की कैरेबियन प्रीमियर लीग का नाम आता है जिसमें विजेता टीम को 8.1 करोड़ रुपए मिलते है. पाकिस्तान की सुपर लीग में विनर को 3.4 करोड़ रुपए तथा ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग जीतने पर 2.36 करोड़ रुपए दिए जाते है. एशिया कप 2022 जीतने पर भी श्रीलंका की टीम को 1.2 करोड़ रुपए से ही संतोष करना पड़ा था.

T20 World Cup में भाग ले रही 16 टीमें

16 T20 World Cup

इस बार विश्व कप (T20 World Cup) में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है. ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नामीबिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका कुल आठ टीमें वर्ल्ड कप के सुपर 12 स्टेज में अपनी जगह पहले ही बना चुकी है. इनके अलावा नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज़, आयरलैंड, यूएई, नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे क्वालीफाई राउंड में जीत के साथ सुपर 12 में जगह बनाने की कोशिश करेंगी. वहीं नामीबिया, श्रीलंका, नीदरलैंड, यूएई को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और जिम्बाब्वे को ग्रुप बी में शामिल किया गया है. इन सभी टीमों के बीच राउंड वन के मुकाबले खेले जाएंगे.