ICC ने मंगलवार की सुबह आगामी T20 विश्व कप का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस शेड्यूल के सामने आने के बाद टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट फैंस का उत्साह देखने लायक है। शेड्यूल के अनुसार, लीग मैच में भारत का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ होगा। 17 अक्टूबर से शुरु हो रहे मेगा इवेंट की मेजबानी ओमान व यूएई को सौंपी गई है और इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा।
T20 विश्व कप का शेड्यूल हुआ जारी
It’s out! 📅
Jot down the dates – the full fixtures of the ICC Men’s #T20WorldCup 2021 🔥
Which clash are you most excited by? 👀
— T20 World Cup (@T20WorldCup) August 17, 2021
17 अक्टूबर से शुरु हो रहे आईसीसी T20 विश्व कप के लिए आईसीसी ने शेड्यूल जारी कर दिया है। आईसीसी ने पहले ही ग्रुप का विभाजन कर दिया था। सुपर 12 के ग्रुप 1 में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के अलावा पहले राउंड में ग्रुप ए की विजेता और ग्रुप बी की रनर अप टीम होगी। वहीं ग्रुप 2 में भारत और पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान के साथ पहले राउंड की ग्रुप बी की विजेता टीम और ग्रुप ए की रनर टीम होगी।
24 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिडे़गी भारतीय टीम
T20 विश्व कप के सुपर 12 टीमों के बीच मुकाबला 23 अक्टूबर से शुरु होगा। भारत इवेंट में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ खेलने दुबई के मैदान पर उतरेगी। इस बार इवेंट में पाकिस्तान और भारत को एक ही ग्रुप में रखा गया है, ऐसे में टीमें एक बार नहीं बल्कि दो बार मुकाबला करती नजर आ सकती हैं।
आज तक भारत ने आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना नहीं किया है। ऐसे में टीम इंडिया पाकिस्तान को हराकर इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी। जहां, पहला मैच भारत पाकिस्तान के साथ खेलेगा, तो वहीं दूसरा मैच अफगानिस्तान के साथ खेलेगा।