टी20 वर्ल्ड कप में यह 3 भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं ओपनिंग के दावेदार, रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को देना चाहेंगे मौका

Published - 17 Aug 2022, 01:31 PM

rishabh pant kl rahul and rohit

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करती नजर आएंगी. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मैच पर फैंस की निगाहें गड़ी होंगी. हालांकि भारत को इस साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, क्योंकि टीम इंडिया के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज टीम में मौजूद हैं.

लेकिन बड़ा सवाल यह है कि रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करते हुए कौन नजर आ सकता है. इस खास आर्टिकल में हम उन्हीं 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं जो टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग के दावेदार की रेस में नजर आ सकते हैं.

रोहित शर्मा

Rohit Sharma - Team India Captain

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में ओपनिंग के तौर पर पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. उनका इस बड़े इवेंट खेलना तय है. हिटमैन भारतीय टीम के लिए पहला बड़ा विकल्प हैं जो ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. क्योंकि वो नई बॉल के साथ अच्छा प्रहार करने के लिए जाने जाते हैं. जिसकी वजह से पॉवर प्ले में स्कोर बोर्ड पर अच्छे खासे रन लग जाते हैं.

रोहित अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं. अगर एक बार हिटमैन का बल्ला चल जाए तो गेंदबाजों को भी उन्हें रोक पाना मुश्किल हो जाता है. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन इस बार ऑस्ट्रेलिया जैसी तेज पिच पर होगा. जहां हिटमैन को तोड़ा संभलकर खेलने की जरूरत होगी. कई बार देखा गया है कि अगर रोहित ओपिनिंग में अच्छी शुरूआत देने में असफल साबित होते हैं तो विकटों को संभाल पाना टीम इंडिया के लिए मुश्किल हो जाता है.

केएल राहुल

KL Rahul - Team India
KL Rahul

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की काफी लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. उन्हें जिम्बाव्बे दौरे पर खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया है. वो इस दौरे पर पूरी लय में लौटने की कोशिश करेंगे.

केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं. राहुल के टीम होते हुए उन्हें ओपनिंग के लिए पहली पसंद माना जाता है. ऐसे में यह साफ है कि वो वर्ल्ड कप में ओपनिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं, क्योंकि राहुल ने सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया के कई मैच जिताऊ पारियां खेली है.

ईशान किशन

Ishan Kishan
Ishan Kishan

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि उनका खेलना चयन के ऊपर निर्भर करेगा. अगर ईशान टी20 वर्ल्ड कप के दल में शामिल किए जाते हैं, तो वह ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.

क्योंकि वो रोहित शर्मा के साथ कई बड़े मौके पर ओपनिंग का जिम्मा सभाल चुके हैं. वैसे इस साल खेली जा रही टी20 सीरीज में ईशान किशन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. टी20 प्रारूप में ईशान का बल्ला जमकर बरसता है. जिसका फायदा हिटमैन को वर्ल्ड कप में मिल सकता है.

Tagged:

ind vs pak 2022 ISHAN KISHAN T20 World Cup Rohit Sharma team india T20 World Cup 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.