टी20 विश्व कप के दौरान बने 4 सबसे बड़े स्कोर, पहले स्थान पर इस टीम का है दबदबा
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

17 अक्टूबर से T20 विश्वकप शुरू होने वाला है, जिसमें जौहर दिखाने के लिए सभी टीमें कमर कस चुकी हैं। यहां तक कि वो अपने-अपने खिलाड़ियों के नाम भी बता चुकी हैं। वैसे तो इस खेल में सिर्फ 120 गेंदें ही होती हैं, लेकिन कुछ आक्रामक बल्लेबाजों के दम पर टीमें बड़े स्कोर को बहुत ही आराम से बना लेती हैं।

 अब तो खेल में इतना बदलाव आ चुका है कि पिछले दशक में जीतने रन 50 ओवर के मैच में बन पाते थे उतने तो आजकल सिर्फ 20 ओवर में ही बना दिए जाते हैं। ऐसे में आज हम T20 विश्वकप के इतिहास में आज तक बने कुछ सबसे बड़े स्कोरों की बात करेंगे।

T20 विश्वकप में इन टीमों के नाम हैं सबसे बड़े स्कोर

1. श्रीलंका (260/6 बनाम केन्या, 2007)

srilanka t20

2007 में T20 विश्वकप की शुरुआत हुई थी और इस पहले टूर्नामेंट के आठवें ही मैच में एक बेहतरीन बल्लेबाजी रिकॉर्ड बन गया जो आज तक कायम है। इस मैच में श्रीलंका और केन्या की टीमें आमने-सामने थीं। बता दें कि टी20 क्रिकेट का यह कुल 27वां ही मैच था। मैच में केन्या ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लंका के बल्लेबाजों ने तहलका मचा दिया। टीम के सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने तो 44 गेंदों में 4 छक्कों व 11 चौकों की मदद से 88 रन बना दिए। लेकिन, मुख्य आकर्षण रही जेहन मुबारक की पारी, जिन्होंने 13 गेंदों में ही 5 छक्कों  व 3 चौकों के माध्यम से 46 रन बना दिए थे। बता दें कि इन बल्लेबाजों के दम पर टीम ने 20 ओवर में ही 260 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था। मैच में केन्या की टीम को 172 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse