T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के 4 इमोशनल कर देने वाले लम्हें, जब फैंस नहीं रोक पाए अपने आंसू

Published - 14 Nov 2022, 10:25 AM

T20 World Cup 2022

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने एकतरफा तरीके से टीम इंडिया (Team India) को 10 विकेटों से करारी शिकस्त दी. इस हार के बाद भारतीय टीम टी20 विश्व कप से बाहर हो गई है. जबकि भारतीय टीम को इस विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन ऐसा ना हो सका.

इसी के साथ टीम इंडिया के विश्व कप से बाहर होने के बाद करोड़ों फैंस का दिल टूट गया. हालांकि विश्व कप से बाहर होने बाद भारतीय खिलाड़ी भी अपने आप को इमोशनल होने से नहीं रोक पाए. चलिए टी20 में मिली हार के बाद भारतीय टीम के उन 5 इमोशनल मोमेंट्स पर नज़र डालते हैं. जिन्हें भविष्य में भुलाए कभी नहीं भुलाया जा सकता है.

सेमीफाइनल में मिली हार के बाद हिटमैन की आखों से छलके आंसू

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के दूसरे और निर्णायक सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को एकतरफा तरीके से हराते हुए 10 विकेटों से मैच अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है. वहीं मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी भावुक नजर आएं.

मैच खत्म होने के बाद उन्हें डगआउट के एक कौने में उदास बैठा हुए देखा गया.कप्तान ड्रेसिंग रूम में भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पा रहे थे और उनकी आंखों में आंसू थे. कुछ साथी खिलाड़ियों ने रोहित को शांत कराया. इसके बाद टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी पीठ थपथपाकर आश्वासन देते हुए नजर आए.

मैदान पर फूट-फूटकर रोने लगे हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya
Hardik Pandya

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के सुपर-12 का दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. यह मैच आखिरी गेंद तक राेमांचक देखने को मिला मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया. चेज मास्टर माने जाने वाले विराट कोहली ने लय हासिल करते हुए ताबड़तोड़ 82 रन मैच जिताऊ पारी खेली. जबकि हार्दिक पांड्या ने इस मैच में पहले महत्वपूर्ण 3 विकेट चटकाए और 40 रन कीबेशकीमती पारी खेली. इस मैच के बाद मैदान में इंटरव्यू के दौरान ने इस पारी को अपने पिचा को समर्पित करते हुए इतने भावुक हो गए कि पांड्या मैदान पर फूट-फूट कर रोने लगे.

सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के भावुक हुए किंग कोहली

Virat Kohli

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नेटी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने एक बाद एक बेहतरीन पारियां खेली. वो इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया Team India) की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है. उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले. लेकिन उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी पाकिस्तान के खिलाफ खेली.

उन्होंने हारे हुए मैच में ताबड़तोड़ 82 रन मैच जिताऊ पारी खेलकर दिपावली से पहले भारतीय फैंस को बड़ा तोहफा दे दिया. इस पारी के बाद विराट कोहली काफी भावुक हो गए थे. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया था.

किंग कोहली को कप्तान ने खुशी के मारे कंधे पर उठाया

Virat Kohli
Virat Kohli and Rohit Sharma

विराट कोहली और टीम इंडिया Team India) के कप्तान रोहित शर्मा के बीच आए दिन अनबन की खबरे सुनने को मिलती रहती है. भारतीय बल्लेबाज के कप्तानी छोड़ने दोनों के बीच कलह की खबरों ने खूब सुर्खिया बटोरी थी. लेकिन दोनों खिलाीड़ी टीम में एक परिवार की तरह रहते हैं. इस बात का अंदाजा विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद से लगाया जा सकता है.

इस मैच में हर को काफी टैंशन में नजर आ रहा था, क्योंकि भारत एक समय इस मैच में हारने की कंडीशन पर पहुंच गया था, लेकिन विराट ने 82 रन मैच जिताऊ पारी खेलकर पाकिस्तान को हरा दिया. वहीं टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के इस मैच जीत का जश्न मनाते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को कंधे पर उठा लिया. जो कि यह खूसरत नजारा कैमरे में कैद हो गया.

और पढ़े: भारत की शर्मनाक हार के बाद शाहिद अफरीदी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी पर उठाए सवाल, BCCI को भी लपेटे में लिया

Tagged:

Rohit Sharma hardik pandya T20 World Cup 2022 Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.