T20 वर्ल्ड कप के लिए ICC ने बनाए चौंकाने वाले नियम, अगर टीमों ने 15 से ज्यादा खिलाड़ी चुने तो होगी ये मुश्किल

Published - 14 Aug 2021, 07:32 AM

t20 world cup 2021

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, इससे जुड़े नियम को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) बेहद सख्त गया है. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले देशों को लेकर नए नियम बनाए गए हैं. जो सभी देशों के लिए मानना जरूरी होगा. इस बार कोरोना महामारी की वजह से इसका आयोजन यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में करवाया जा रहा है. क्या है पूरी खबर, जानिए इस खास रिपोर्ट के जरिए....

आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए बनाए नियम

t20 world cup

दरअसल इस टूर्नामेंट की भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. लेकिन, उससे पहले यूएई जाने वाले सभी देशों को सिर्फ 15 खिलाड़ी और 8 अधिकारी ले जाने की अनुमति दी गई है. इस खबर की पुष्टि खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक अधिकारी ने बीते शुक्रवार को की है. आईसीसी ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले देशों को अपने अंतिम 15 खिलाड़ियों और कोच एवं सहयोगी सदस्यों के आठ अधिकारियों की सूची भेजने की डेट 10 सितंबर तक तय की है. पाकिस्तान के अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से इस बारे में बात करते हुए बताया कि,

‘आईसीसी ने कोरोना और बायो-बबल (जैव-सुरक्षा) के हालात को देखते हुए टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) में शामिल होने वाले देशों को ज्यादा खिलाड़ियों को टीम के साथ लाने की इजाजत दी है. लेकिन, इसका पूरा खर्च बोर्ड को खुद उठाना होगा.’

उन्होंने ये भी बताया कि, ‘आईसीसी केवल 15 खिलाड़ियों और 8 अधिकारियों का खर्च उठाती है.’ साल 2016 के बाद पहली बार होुने जा रहे इस कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक ओमान और यूएई में होगा.

टीमों के पास चुने हुए खिलाड़ियों में बदलाव करने के लिए इतने दिन का होगा समय

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 8 देशों की क्वालीफाइंग टूर्नामेंट 23 सितंबर से आयोजित होगा. जिसमें श्रीलंका, बांग्लादेश और आयरलैंड जैसी टीमें शामिल है. इसमें से 4 टीमें सुपर-12 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी. इस बारे में अधिकारी ने जानकारी दी कि,

‘ यह अब बोर्ड पर निर्भर करता है कि वह कोविड-19 के हालात को ध्यान में रखते हुए अपनी मुख्य टीम के साथ कितने अन्य खिलाड़ी रखना चाहते हैं. मुख्य टीम से यदि कोई खिलाड़ी कोरोना जांच में पॉजिटिव आता है या चोटिल होता है तो अतिरिक्त खिलाड़ियों में से कोई उसकी जगह ले सकता है.’

इसके साथ ही आईसीसी ने सभी बोर्डों को अभी से ही इस बात के लिए आगाह कर दिया है कि, वो आइसोलेशन पीरियड शुरू होने से 5 दिन पहले तक अपनी टीम में आखिर वक्त में बदलाव कर सकते हैं. इस बारे में अधिकारी ने बताया कि, ‘ बोर्ड को हालांकि 10 सितंबर तक अपनी टीम की सूची भेजनी होगी.’ हालांकि पहले इसका आयोजन भारत में ही होने वाला था. लेकिन, आईपीएल के दौरान कोविड-19 की वजह से जिस की स्थिति बनी थी उसे देखते हुए इसे T20 World Cup 2021 को यूएई में शिफ्ट करने का फैसला किया गया है.

Tagged:

आईसीसी भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.