Australia vs Sri Lanka-T20 2021

ICC T20 World cup 2021: टी-20 वर्ल्डकप 2021 (T20 World cup 2021) के 22 वे मुकाबलें में आज श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs SL) की टीमों का आमना सामना हुआ. दोनों ही टीमें अपना-अपना पहला मुकाबला जीत के यहाँ आई थी.

T20 World cup 2021 में गुरूवार को खेले गए इस बड़े मुकाबलें में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 154 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर की शानदार 65 रनों की अर्धशतकीय पारी किबदौलत मैच को 3 ओवर बाकी रहते हुए 7 विकेट से जीत लिया.

श्रीलंका ने खड़ा किया सम्मानजक स्कोर

T20 World cup 2021

T20 World cup 2021 के अपने दूसरे मुकाबलें में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. टीम ने अपना पहला विकेट केवल 15 रनों पर ही गवां दिया. उसके बाद कुशल परेरा (Kushal Parera) और चरिथ असालंका (Charith Asalanka) ने दूसरे विकेट के लिए 63 रनों की शानदार साझेदारी करके श्रीलंका को एक मजबूती स्थिति में पहुचायां. परेरा और असलंका दोनों ने 35-35 रनों की पारी खेली.

हालाँकि बीच के ओवरों में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजो ने वापसी करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट निकलकर मैच में वापसी की. लेकिन अंत में शानदार फॉर्म मर चल रहे भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajpakshe) ने अंत में 26 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका का स्कोर 154 रनों तक पंहुचा दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम ज़म्पा (Adam Zampa) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 12 रन खर्च करके 2 विकेट लिए. कम्मिंस और स्टार्क के खाते में भी 2-2 विकेट रहे.

david warner के आगे नतमस्तक हुए लंकाई गेंदबाज

T20 World Cup 2021

155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को उनके दोनों ओपनर बल्लेबाज कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) और डेविड वार्नर (david warner) ने एक ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले 6 ओवर में ही 63 रन जोड़ दिए और पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर डाली. फिंच ने 37 रन बनाए. वार्नर (david warner) ने काफी समय के बाद फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने आउट होने से पहले 42 गेंदों पर 10 चौके की मदद से 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

अंत में स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) ने 28 रन और स्तोइनिस ने केवल 7 गेंदों पर 2 चौक्के और 1 छक्के की मदद से 16 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 3 ओवर पहले ही 7 विकेट से शानदार जीत दिला दी. T20 World cup 2021 में ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार दूसरी जीत हैं.

पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पंहुचा ऑस्ट्रेलिया

Australia vs Sri Lanka-T20 2021- Aus win match
Australia vs Sri Lanka-T20 2021- Aus win match

T20 World cup 2021 में श्रीलंका के खिलाफ मिली इस शानदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को 2 अंको का और फायदा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार दूसरी जीत हैं. इससे पहले उन्होंने अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को हराया था. इसी के साथ अब उनके नाम अब कुल 4 अंक हो गए हैं और वो ग्रुप 1 के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं. इंग्लैंड के भी इतने ही अंक है. लेकिन नेट रन-रेट में वो ऑस्ट्रेलिया से आगे है. तो वही ग्रुप 2 में पाकिस्तान 2 मुकाबलों में 2 जीत हासिल करके 4 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर हैं.

T20 World cup 2021 सुपर-12 राउंड की अंक तालिका (Point Table)

SUPER 12 :GROUP 1

POS

TEAMS

PLAYED

WON

LOST

N/R

TIED

NET RR

POINTS

1 England 2 2 0 0 0 +3.614 4
2 Australia 2 2 0 0 0 +0.727 4
3 South Africa 2 1 1 0 0 +0.179 2
4 Sri Lanka 2 1 1 0 0 -0.416 2
5 Bangladesh 2 0 2 0 0 -1.655 0
6 West indies 2 0 2 0 0 -2.550 0

SUPER 12 :GROUP 2

POS

TEAMS

PLAYED

WON

LOST

N/R

TIED

NET RR

POINTS

1 Pakistan 2 2 0 0 0 +0.738 4
2 Afghanistan 1 1 0 0 0 +6.500 2
3 Namibia 1 1 0 0 0 +0.550 2
4 New Zealand 1 0 1 0 0 -0.532 0
5 India 1 0 1 0 0 -0.973 0
6 Scotland 2 0 2 0 0 -3.562 0