ICC T20 Worldcup 2021

ICC T20 World cup 2021 में गुरूवार को आज को आज 2 बड़े मुकाबले खेले गए। दिन में हुए पहले मुकाबलें (AUS vs BAN)में बांग्लादेश की भिडंत ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई। ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को पिछली सीरीज में हार का बदला लेते हुए एकतरफा तरीके से 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पहुँचने की अपनी उम्मीदों को भी जिन्दा रखा है। तो वहीं शाम को हुए दुसरे मुकाबलें (WI vs SL) में श्रीलंका ने डीफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज को 20 रन से हराकर वेस्टइंडीज के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को तोड़ दिया और अपने अभियान का अंत जीत के साथ किया।

ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश से लिया बदला

T20 World cup 2021

T20 World cup 2021 के 34वे मुकाबलें में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमे आमने-सामने हुई। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए ऑस्ट्रलिया को ये मैच जीतना जरुरी था। तो वही बांग्लादेश के लिए यह सम्मान की लडाई थी। बांग्लादेश अपने पिछले चारो मुकाबलें गवां चुकी थी और वो अपने अंतिम मैच में जीत हासिल कर टूर्नामेंट का अंत करना चाहती थ। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा होने नहीं दिया और पिछली सीरीज में मिली हार का बदला लेते हुए एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से मैच जीत लिया।

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम केवल 73 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। बंगलादेश के तरफ से केवल 3 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छु पाया। एडम जम्पा (Adan Zampa) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 19 रन खर्च करके 5 विकेट हासिल किये। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान फिंच (Aaron Finch) के ताबड़तोड़ 20 गेंदों पर 40 रन की बदौलत लक्ष्य को केवल 6.2 ओवर में ही पूरा कर लिया।

श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को दिखाया टूर्नामेंट से बाहर का रिश्ता

ICC T20 World cup 2021: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल की जंग हुई रोचक, खत्म हुआ इस टीम का सफर

T20 World cup 2021 के 35वे मुकाबलें में वेस्टइंडीज के सामने श्रीलंका की चुनौती थी। श्रीलंका पहले ही इस टूर्नामेंट से बहार हो चुकी थी तो वही वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल में बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरुरी था.।मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी हुई। दोनों ओपनर बल्लेबाज ने मिलकर पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। कुशल परेरा (Kushal Parera) ने 29 रन बनाए। और फिर निसंका (Pathum Nisanka)और असालंका (Charith Asalanka) ने मिलकर दुसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी कर डाली। निसंका ने 51 रन बनाए तो वही असालंका ने 68 रनों की पारी खेली।

अंतिम ओवरों में कप्तान दासून शनाका (Dasun Shanaka) ने केवल 14  गेंद पर  रन बनाकर श्रीलंका का स्कोर 189  रनों तक पहुंचा दिया। 187 रनों के पहाड़ सा लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी खराब रही. टीम ने अपने दोनों ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) और एविन लुईस (Evin Levis) का विकेट दुसरे ओवर में ही केवल 10 रनों पर ही गवां दिया. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने 46 और शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने 81 रन बनाकर थोड़ी हिम्मत जरुर दिखाई लेकिन उनकी यह पारी केवल हार के अंतर को ही कम कर पायी. आखिर में वेस्टइंडीज 169  रन तक ही पहुँच पाया और लक्ष्य से 20 रन पीछे रह गया.

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ा, वेस्टइंडीज का सफ़र हुआ समाप्त

Aaron Finch

T20 World cup 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने अपने चौथे मुकाबलें में बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जाने की अपनी उम्मीदों को भी जिन्दा रखा है और उन्होंने नेट रन-रेट के आधार पर साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए पॉइंट्स टेबल (Points Table) में दुसरे स्थान पर अपना कब्ज़ा कर लिया है। बांग्लादेश के लिए T20 World cup 2021 एक बुरे सपने जैसा साबित हुआ और वो सुपर-12 में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाए।

गुरूवार को हुए डबल धमाके के दुसरे मुकाबलें में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को  रन से हरा दिया। वेस्टइंडीज की यह 4 मुकाबलों में तीसरी हार है और उनका सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीद भी अब पूरी तरह से ख़तम हो गयी है। उन्हें अपना आखिरी मुकाबा 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। तो वही टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी श्रीलंका ने जीत के साथ अपने अभियान का अंत किया।

T20 World cup 2021 Points Table

SUPER 12 : GROUP 1

POS

TEAMS

PLAYED

WON

LOST

N/R

TIED

NET RR

POINTS

1 England 4 4 0 0 0 +3.183 8
2 Australia 4 3 1 0 0 +1.031 6
3 South Africa 4 4 1 0 0 +0.742 6
4 Sri Lanka 5 2 3 0 0 -0.269 4
5 West indies 4 1 3 0 0 -1.558 2
6 Bangladesh 5 0 5 0 0 -2.383 0

SUPER 12 : GROUP 2

POS

TEAMS

PLAYED

WON

LOST

N/R

TIED

NET RR

POINTS

1 Pakistan 4 4 0 0 0 +1.065 8
2 Afghanistan 4 2 2 0 0 +1.481 4
3 New Zealand 3 2 1 0 0 +0.816 4
4 India 3 1 2 0 0 +0.073 2
5 Namibia 3 1 2 0 0 -1.600 2
6 Scotland 3 0 3 0 0 -2.645 0