T20 World Cup 2021: Hardik Pandya की चोट नहीं है गंभीर, अगले मैच के लिए रहेंगे उपलब्ध
Published - 13 Mar 2024, 07:06 AM

Table of Contents
T20 World Cup 2021 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कंधे में चोट आ गई थी। जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। अब खबर आ रही है कि हार्दिक की रिपोर्ट आ गई है और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं है। इसलिए वह न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाले अगले मैच में चयन के लिए उपलब्ध रह सकते हैं।
Hardik Pandya की आ गई स्कैन रिपोर्ट
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/10/photo_2021-10-25_13-53-12.jpg)
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने आठ गेंदों पर 11 रन बनाए थे। वह तेज गेंदबाजों के सामने असहज नजर आ रहे थे और इस बीच एक शार्ट पिच गेंद उनके कंधे पर लग गई थी। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। अब बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा,
‘हां, हार्दिक के स्कैन की रिपोर्ट आ गई है और चोट बहुत गंभीर नहीं है। इसके अलावा दो मैचों में छह दिन का अंतर है जिससे उनके पास चोट से उबरने का पर्याप्त समय होगा।’
मेडिकल टीम रखेगी नजर
Hardik Pandya भले ही फिलहाल बॉलिंग नहीं कर रहे हैं, मगर फिर भी वह टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं। उनके पास मैच को फिनिश करने की काबिलियत है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम 31 अक्टूबर को अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी। हार्दिक के पास रिकवर होने के लिए काफी वक्त है। अधिकारी ने आगे कहा,
‘लेकिन निश्चित तौर पर मेडिकल टीम अभ्यास सत्र के दौरान उनकी स्थिति पर नजर रखेगी।’
नॉकआउट मैचों में कर सकते हैं गेंदबाजी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/10/hardik-pandya-getty-odi_1627138999705_1632483095144-1024x576.webp)
सर्जरी के बाद से Hardik Pandya ने पूरी गेंदबाजी नहीं की है। वहीं पिछले कुछ वक्त से तो उन्होंने एक ओवर भी नहीं फेंका। ऐसे में जब पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टॉस के बाद Haridk Pandya से उनकी गेंदबाजी को लेकर पूछा गया था। तब उन्होंने साफ कहा था कि वह कोशिश कर रहे हैं, हो सकता है कि वह नॉकआउट मुकाबलों में गेंदबाजी करें। उन्होंने कहा था कि
"पीठ दर्द से परेशान था, लेकिन अभी स्थिति पहले से ठीक है। मैं अभी गेंदबाजी नहीं करुंगा, मगर नॉकआउट मैच के करीब आने के बाद गेंदबाजी करना चाहता हूं।"
Tagged:
india vs pakistan INDIA VS NEW ZEALAND hardik pandya injury ICC T20 World Cup 2021 hardik pandya team india