टी20 क्रिकेट के ऐसे 4 गेंदबाज, जिन्होंने सिर्फ तीन ओवर के स्पेल में ही दे दिए 60+ रन

Table of Contents
क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप T20 क्रिकेट के आने से इस खेल की लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ गई है। दरअसल दर्शक यही चाहते हैं कि उन्हें हर गेंद पर रोमांच ही मिले, अब चाहे वो हर गेंद पर बाउंड्री बटोरनी हो या फिर हर एक गेंद पर विकेट ही क्यों ना चटकाने हों। सभी खिलाड़ी अपनी टीम के लिए हमेशा उम्दा प्रदर्शन ही करना चाहते हैं। हालांकि कभी-कभी यह जरुर होता है कि वो इस कोशिश में कुछ गलत कर बैठते हैं। कुछ ऐसा ही कुछ टी20 गेंदबाजों के साथ हुआ, जिन्होंने अपने टी20 मैचों में अपने तीन ओवर के स्पेल में 60 से ज्यादा रन दे दिए।
इन चार गेंदबाजों ने T20 मैच में तीन ओवर में दिए 60 से ज्यादा रन
1. वहाब रियाज (3 ओवर में 61 रन)
वेस्टइंडीज में चल रही कैरेबियन प्रीमियर लीग के तीसरे T20 मैच में कुछ ऐसा हुआ जो क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया। यह मैच 27 अगस्त, 2021 को जमैका तलाह्वाज और सेंट लूसिया किंग्स के बीच खेला गया था। मैच में सेंट लूसिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। लेकिन, जमैका के बल्लेबाज बिलकुल ही अलग मूड के थे।
उन्होंने निर्धारित 20 ओवरों में 255 रन बना दिए। बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने तो सिर्फ 14 गेंदों में ही 50 रन जड़ दिए थे। लेकिन, उस दिन तेज गेंदबाज वहाब रियाज के लिए बुरा साबित हुआ। वहाब ने अपने पहले तीन ओवर के स्पेल में ही 61 रन दे दिए। उनकी गेंदों पर सात छक्के और 2 चौके लगे।
2. टॉम करन (3 ओवर में 63 रन)
19 जुलाई 2019 में चेम्सफोर्ड में खेला गया T20 मैच भी इतिहास में दर्ज हो गया है। यह मैच एसेक्स और सरे के बीच खेला गया। इस मैच में सरे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। एसेक्स ने मैच में पहले खेलते हुए सिर्फ 15 ओवर में ही 226 रन बना दिए।
टीम के सलामी बल्लेबाज कैमरून डेलपोर्ट ने 49 गेंदों में ही 14 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 129 रन बना दिए। साथ ही डैन लॉरेंस ने 22 गेंदों में 55 रन बनाए। लेकिन, मैच का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे तेज गेंदबाज टॉम करन, जिन्होंने अपने कोटे के पहले तीन ओवरों में ही 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 63 रन दे दिए।
3. बेन हार्मिसन (3 ओवर में 62 रन)
12 जुलाई, 2014 का दिन, जब एसेक्स के लिए खेलते हुए टॉम वेस्ली ने 58 गेंदों में ही 105 रन बनाए थे। उनके इस शतक के साथ टीम ने 20 ओवर में ही 209 रन बना दिए। टीम के अन्य बल्लेबाजों जेम्स फ़ॉस्टर और रयान डेन ने भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की थी।
एसेक्स ने बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम केंट के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। केंट के गेंदबाजों में से एक बेन हार्मिसन ने अपने कोटे के ओवरों में पहले स्पेल में फेंके गए 3 ओवरों में ही 62 रन दे दिए। उनकी गेंदों में चार चौके और छह छक्के लगाए गए। हालांकि उन्होंने एक विकेट भी लिया, लेकिन वह नाकाफी साबित हुआ।
4. ब्रेडेल वेसेल्स (3 ओवर में 62 रन)
यह बात इनलैंड पूल के एक T20 मैच की है, जो 22 मार्च 2014 को खेले गया था। यह मैच नामीबिया और नार्थ वेस्ट के बीच खेला गया। इस मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी। हालांकि नामीबिया के कप्तान निकोलस स्कोल्त्ज ने गलत अंदाजा लगाया और नार्थ वेस्ट के बल्लेबाजों ने अपने 20 ओवर में बेखौफ बल्लेबाजी की।
टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज निकी वेन डेन बर्घ ने 45 गेंदों में 12 छक्कों और 1 चौकों की मदद से 101 रन बनाए। वैसे बता दें कि इस मैच में नामीबिया के तेज गेंदबाज ब्रेडेल वेसेल्स ने अपने कोटे के पहले तीन ओवरों में ही 62 रन दे दिए। हालांकि उनके इस प्रदर्शन के बाद कप्तान ने उन्हें चौथा ओवर ही नहीं दिया।
Tagged:
टॉम करन टी20 क्रिकेट वहाब रियाज