2. राशिद खान (अफगानिस्तान)
कर्टिस कैम्फर के चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले कारनामे से पहले अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान भी यह कारनामा कर चुके हैं। बता दें कि 2019 में अफगानिस्तान व आयरलैंड के बीच 3 T20 Cricket मैचों की सीरीज खेली गई थी। इस सीरिज में अफगानिस्तान स्पिनर राशिद खान बेहतरीन फॉर्म में थे। बता दें कि सीरीज का तीसरा मैच, जो देहरादून में खेला गया था, वह रिकॉर्ड बुक में ही दर्ज हो गया।
दरअसल इस मैच में अफगान टीम ने पहले खेलते हुए 210 रन बना दिए और जब आयरलैंड उतरी तब और उसे सिर्फ 178 रन पर ही ऑलआउट कर दिया। बता दें कि इस मैच में राशिद खान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 27 रन देते हुए 5 विकेट झटक लिए, खास बात यह है कि उन्होंने 16 वें ओवर की आखिरी और 18वें ओवर की पहली तीन गेंदों में लगातार चार विकेट झटक कर इतिहास रच दिया।