भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे लकी खिलाड़ी बने टी नटराजन, ये कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
Published - 15 Jan 2021, 10:10 AM

Table of Contents
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चौथा व आखिरी टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। एक तरफ लगातार भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं, तो वहीं इस दौरे पर कई भारतीय खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका भी मिला है। फाइनल टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह व रविचंद्रन अश्विन को भी चोट के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है, जिनकी जगह टी नटराजन व वॉशिंगटन सुंदर को गाबा टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला।
टी नटराजन ने रच दिया इतिहास
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन ने घरेलू क्रिकेट और फिर आईपीएल 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। सटीक यॉर्कर फेंकने वाले नटराजन को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सीमित ओवर के लिए चुना गया था।
जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए टी20आई व वनडे सीरीज में भारत के लिए डेब्यू किया और साथ ही बेहतरीन गेंदबाजी भी की। इसके बाद जब टेस्ट स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह आखिरी टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन सके, तो टीम मैनेजमेंट ने टी नटराजन को टेस्ट डेब्यू कराने का फैसला किया और गाबा टेस्ट में नटराजन ने डेब्यू कर लिया। इसी के साथ नटराजन भारत के पहले खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने एक ही दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया है।
सीमित ओवर में की कमाल की गेंदबाजी
टी नटराजन ने टी20आई सीरीज में भारत के लिए डेब्यू किया। जहां, वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने और उन्होंने 13.83 के औसत से 6 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद वनडे टीम में उन्हें तब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के चोटिल होने पर नटराजन को तीसरे वनडे मैच में डेब्यू करने का मौका मिला, जहां उन्होंने 2 विकेट लेकर एक बार फिर अपनी काबिलियत को साबित किया।
इसके बाद जब जसप्रीत बुमराह को चोट लगने के चलते प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया, तो नटराजन को टेस्ट टीम में भी भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला। इसी के साथ सिर्फ 44 दिनों में एक दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं टी नटराजन ने।
सुंदर-नटराजन ने किया डेब्यू
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे चौथे व आखिरी टेस्ट मैच में टॉस के बाद भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया। जिसमें जसप्रीत बुमराह व रविचंद्रन अश्विन को चोट के कारण टीम से बाहर रखा गया और टी नटराजन-वॉशिगंटन सुंदर को डेब्यू मिला। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर व मयंक अग्रवाल की टीम में वापसी हुई। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत की टीम में शामिल हुए युवा खिलाड़ी इस मैच को किस दिशा में ले जाते हैं।
Tagged:
टी नटराजन टीम इंडिया