युजवेंद्र चहल के बहाने सूर्यकुमार यादव ने भारतीय चयनकर्तायों पर कसा तंज, देखें वीडियो
Table of Contents
अपनी स्पिन गेंदबाजी से ना जाने कितने बल्लेबाजों को मैदान के बाहर का रास्ता दिखा चुके भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने हाल ही में अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो शेयर की है. जिसके बाद क्रिकेट जगत के कई अनुभवी और युवा खिलाड़ियों ने उनकी इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के कमेंट किए.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल है चहल

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की ओर से अपनी स्पिन गेंदबाजी का जलवा बिखेर चुके युजवेंद्र चहल इस सीजन काफी घातक नज़र आए. इस दौरान उनकी गेंदबाजी में एक अलग ही रंग देखने को मिला था.
वहीं अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज, तीन मैचों की टी20 सीरीज और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में हैं और बायो सिक्योर बबल में प्रैक्टिस कर रही है.
सीरीज का आगाज 27 नवंबर से वनडे मैचों के साथ होगा. ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाजी के साथ-साथ चहल ने बल्लेबाजी में भी आजमाएं. जिसके बाद उन्होंने अपनी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की. जिसमे वो साफ़ तौर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.
चहल ने पोस्ट की अपनी प्रैक्टिस की वीडियो
स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अपनी इस बल्लेबाजी प्रैक्टिस का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उनके इस वीडियो पर सूर्यकुमार यादव, डेल स्टेन के साथ-साथ और भी कई क्रिकेटर्स और फैंस ने कमेंट किए हैं. क्योंकि उन्हें बल्लेबाजी करते हुए बहुत कम ही देखा गया है.
View this post on Instagram
सूर्यकुमार यादव और राशिद खान ने किया कमेंट
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/11401c426ef0584707dd6448daeba77edce1b19e106398a8253f23e4a6d0c28e.jpg)
टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक नाम है युजवेंद्र चहल का, उन्हें पता रहता है कि उन्हें अपनी टीम के लिए कब विकेट निकालने है और कहा अपनी कला दिखानी हैं. लेकिन इस बीच उन्हें बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए देख कई क्रिकेट हैरान रह गए. जिसके बाद कई खिलाड़ियों ने कमेंट किए.
मुंबई इंडियंस की टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि
"तेरे से लेना पड़ेगा बैट लग रहा है."
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/f3a84f0877ab8af7ff263fc72dc7b2e916d14cd3f1359e088f8de3df9da3560a.jpg)
वहीं अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने उनकी इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि
"नाइस युजी भाई, लेकिन हम दोनों बॉलर्स ही अच्छे हैं."
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/23582970fc189d8a54eadc9618c5f24f401052725887195e8d552d5bf103aa78.jpg)