टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम इस समय नंबर 1 पर चल रही हैं और इसमें खिलाड़ियों का प्रदर्शन तो दिन-प्रतिदिन निखरता ही जा रहा है। इसका अधिकतर श्रेय आईपीएल को भी जाता है, जिससे खिलाड़ियों को टी20 अंतर्राष्ट्रीय का अलग ही अनुभव होता है। भारत की मौजूदा टी20 टीम में इस समय जीतने के लिए प्लेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आज हम इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी किस्मत तब चमकी जब उन्होंने आईपीएल में केकेआर (KKR) के लिए खेलना छोड़ा. ये सुनकर आपको हैरानी हो सकती है लेकिन आंकड़े यही गवाही दे रहे हैं।
1.) शुभमन गिल (Shubman Gill)
2018 में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने केकेआर यानि (कोलकता नाइट राइडर) की तरफ से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की। लगातार चार सीजन की कुल 55 पारियों में गिल ने मात्र 1,147 रन ही बनाए थे। जिसके बाद वर्ष 2022 में वह गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) में चले गए। इस दौरान उन्होंने अपनी कुल 16 पारियों में 483 रन ठोके। उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम में भी उन्हें जगह मिल गई। अब पिछले 3 महीनों के अंतराल में ही गिल ने तीनों अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट में शतक जड़कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।