KKR टीम छोड़ते ही इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का चमका सितारा, बल्ले से लगातार कर रहे हैं रनों की बरसात

Published - 03 Feb 2023, 05:16 PM

KKR टीम छोड़ते ही इन भारतीय खिलाड़ियों का चमका सितारा, बल्ले से लगातार कर रहे हैं रनों की बरसात

टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम इस समय नंबर 1 पर चल रही हैं और इसमें खिलाड़ियों का प्रदर्शन तो दिन-प्रतिदिन निखरता ही जा रहा है। इसका अधिकतर श्रेय आईपीएल को भी जाता है, जिससे खिलाड़ियों को टी20 अंतर्राष्ट्रीय का अलग ही अनुभव होता है। भारत की मौजूदा टी20 टीम में इस समय जीतने के लिए प्लेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आज हम इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी किस्मत तब चमकी जब उन्होंने आईपीएल में केकेआर (KKR) के लिए खेलना छोड़ा. ये सुनकर आपको हैरानी हो सकती है लेकिन आंकड़े यही गवाही दे रहे हैं।

1.) शुभमन गिल (Shubman Gill)

2018 में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने केकेआर यानि (कोलकता नाइट राइडर) की तरफ से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की। लगातार चार सीजन की कुल 55 पारियों में गिल ने मात्र 1,147 रन ही बनाए थे। जिसके बाद वर्ष 2022 में वह गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) में चले गए। इस दौरान उन्होंने अपनी कुल 16 पारियों में 483 रन ठोके। उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम में भी उन्हें जगह मिल गई। अब पिछले 3 महीनों के अंतराल में ही गिल ने तीनों अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट में शतक जड़कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

2.) सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav)

आईपीएल में पहली बार सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) ने ही खरीदा था। लेकिन, बढ़िया नहीं खेलने के कारण टीम ने उन्हें छोड़ दिया। फिर 2014 में वह केकेआर (KKR) का हिस्सा बने, वहाँ पर सूर्या ने फिशिनर का काम संभाला। SKY ने 41 पारियों में कुल 608 रन बनाए थे। जिसके बाद साल 2018 में उनको वापस मुंबई ने खरीद लिया और यहाँ वे ताबड़तोड़ रन बनाए। इसके बाद उनको भारतीय टीम में जगह मिल गई। अभी सूर्या को 360 डिग्री के नाम से भी जाना जाता है। उनकी गितनी अब विश्व के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में होने लगी है।

3.) राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi)

वर्ष 2017 के आईपीएल सीजन में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने पुणे सुपरजाइंट्स (Pune Supergiants) की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन, 2018 का सीजन उनके लिए अच्छा नहीं रहा। वे राजस्थान रॉयल्स के लिए भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। फिर साल 2020 में वह केकेआर (KKR) में आए और बस सब कुछ बदल गया। कोलकाता की तरफ से राहुल ने 27 पारियां खेलीं और शानदार 627 रन बनाए। फिर 2022 में केकेआर ने राहुल रिटेन नहीं किया। फिर हैदराबाद ने इन्हें साढ़े 8 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीद लिया। अब उनका सिलेक्शन टीम इंडिया के लिए भी हो गया है।

Tagged:

shubman gill kkr Rahul Tripathi सूर्य कुमार यादव शुभमन गिल राहुल त्रिपाठी Suryakumar Yadav INDIAN PREMIER LEAGUE
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.