Suresh Raina will be leading Gladiators in the T10 League 2022

Suresh Raina: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर सुरेश रैना ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था और सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल से भी रिटायरमेंट ले ली थी.जिसके बाद रैना रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया महाराजा का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आ रहे हैं. वहीं इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि सुरेश रैना को इस विदेशी टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है.

Suresh Raina T10 में संभालेंगे ग्लैडिएटर्स टीम की कमान

Suresh Raina

आपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना इस वक्त चर्चा में बने हुए हैं. सूत्रों के अनुसार सुरेश रैना T10 अबू धाबी में डेक्कन ग्लैडिएटर्स की कप्तानी करते हुए नज़र आ सकते हैं. हालांकि अब तक खबर पर ना तो T10 अबू धाबी लीग की फ्रेंचाइजी डेक्कन ग्लैडिएटर्स की ओर से किसी भी तरह की ऑफिशियल पुष्टि की गई है और ना ही सुरेश रैना ने इस संबंध में किसी भी तरह की कोई अपडेट दी है.

कप्तानी के तौर पर भी रहा है रैना का अनुभव

Suresh Raina Captaincy record

खास बात यह है कि सुरेश रैना को कप्तानी के तौर पर अच्छा खासा अनुभव भी रहा है. सिर्फ सीएसके के लिए ही नहीं बल्कि मिस्टर आईपीएल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने भारत के लिए 12 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम की मेजबानी की है.

रैना की कप्तानी में भारत ने 12 एकदिवसीय मैचों में 7 मुकाबले में जबरदस्त जीत हासिल की है. वहीं 3 टी30 मैच में टीम इंडिया ने सभी मुकाबले जीते हैं. इसके अलावा उन्होंने सीएसके के लिए भी 5 मैचों में फ्रेंचाइजी की कमान संभाली है. जिसमें से चेन्नई सुपर किंग्स को सिर्फ एक ही मैच में जीत नसीब हुई है. वहीं एक मुकाबला टाई रहा है. जबकि तीन मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.