dhonirainafb story 647 020216053008 1
image by : csk twitter

आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी सुरेश रैना ने इंडिया टुडे को एक बयान दिया है, जिसमे उन्होंने अपने आईपीएल करियर को लेकर व चेन्नई की टीम से दोबारा खेलने को लेकर कई रोचक बातें कही है.

यहाँ देखें रैना का इंटरव्यू :

पत्रकार : तीन वर्षों में दो खिताब, चार अवसरों पर उपविजेता, आपके अनुसार आईपीएल में सीएसके की सफलता के पीछे क्या कारण है? 

chennai super kings jadeja

रैना: मुझे लगता है कि सर्वश्रेष्ठ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होने के नाते हमारी टीम इतनी सफल रही है. हमारी टीम में योजना थी अनुशासन था हमारे पास अच्छा प्रशासन व अच्छा कोचिंग स्टाफ भी था.

हमारे पास मुरली विजय, हसी, धोनी, जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन ब्रावो, एल्बी मोर्कल और आशीष नेहरा जैसे महान क्रिकेटर थे, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में सीएसके के लिए बहुत कुछ किया था.

आईपीएल टीमों के लिए जरुरी है कि घरेलू खिलाड़ियों पर गुणवत्ता होनी चाहिए और यह हमारी टीम के साथ था, इसलिए हम आईपीएल में सफल रहे है.

पत्रकार : आपकी नीलामी की क्या योजना है व टीम में आपका क्या रोल होगा?

रैना: एमएस धोनी कप्तान होने जा रहे है और मैं उपकप्तान होने जा रहा हूं, जडेजा भी वहां होंगे. फिर नीलामी में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन पर हमारी नजर है. हम सभी की जल्द ही एक बैठक होगी और फिर तय करेंगे कि नीलामी के लिए हम क्या योजना बना रहे हैं. वैसे हम नीलामी से कुछ क्वालिटी प्लेयर लेना चाहते है.

पत्रकार : पत्रकार माइक हसी को आपने अपना बल्लेबाजी कोच बनाया है उनको लेकर क्या कहेंगे?

cl Mike Hussey

रैना : माइक हसी को बल्लेबाजी कोच के रूप में इस सीजन में ड्रेसिंग रूम देखना काफी अच्छा है, उनके वहां होने से हमें अधिक ऊर्जा मिलेगी और ज्ञान मिलेगा, क्योंकि वह ऐसा खिलाड़ी है, जिसके पास क्रिकेट का बहुत ज्ञान है. बतौर बल्लेबाजी कोच उन्हें टीम में जोड़ना मुझे लगता है.ये बहुत अच्छा फैसला है.

पत्रकार : आप आईपीएल के इतिहास में सर्वोच्च स्कोरर हैं, लेकिन कोहली आपको कड़ी प्रतिस्पर्धा दे रहे हैं. आप कोहली और अपनी आईपीएल प्रतिद्वंद्विता कैसे देखते हैं?

170938782

रैना: कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है, हम दोनों भारतीय हैं उच्चतम रन-स्कोरर होना हमेशा अच्छा होता है यदि आप पिछली बार देखते हैं, मुझे गेंदबाजों पर आक्रमक रवैये से खेलना अच्छा लगता है और मैं इस प्रारूप में बहुत सफल रहा हूं क्योंकि मैंने बहुत कड़ी मेहनत की है.

पत्रकार : क्या आप आईपीएल से भारतीय टीम में वापसी करने की ओर देख रहे है?

suresh raina england odis

रैना: हाँ, बिलकुल निश्चित रूप से मैं इस टूर्नामेंट के जरिये भारतीय टीम में वापसी करना चाहूँगा. मैं फिलहाल सभी टूर्नामेंट और घरेलू प्रतियोगिताओं में खेल रहा हूं और मेरा सिर्फ यही लक्ष्य है कि मैं भारतीय टीम में फिर से वापसी करू 

मैं हमेशा अपने देश के लिए खेलने व उसको जीताने की कोशिश करता हूं और सीएसके में वापस आना मुझे एक और मौका देगा कि मैं एक बार फिर से अपनी जगह भारतीय टीम में बना पाऊं यह मेरे लिए वापसी का एक बहुत अच्छा अवसर है.

धोनी, सचिन और 2011 विश्वकप समेत कई सही भविष्यवाणी करने वाले ने अब किया विदेशी पिचों पर भारत के प्रदर्शन की भविष्यवाणी

सौरव गांगुली ने कोहली व शास्त्री को लिया आड़े हाथों, कहा प्लेयिंग इलेवन चुनने में की गयी राजनीति

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *