आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले सभी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) समेत सभी फ्रेंचाजियों ने अपने रिलीज व रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बड़े खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है. जिन्हें फ्रेंचाजियों ने नीलामी का रास्ता दिखा दिया है. यानी कि इस बार मेगा ऑक्शन में भरपूर रोमांच देखने को मिलने वाला है.
इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल हुई 2 नई टीमों (लखनऊ और अहमदाबाद) की वजह से ये ऑक्शन और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है. बात करें SRH की तो नियम के मुताबिक फ्रेंचाइजी ने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिसमें कप्तान केन विलियमसन, उमर मलिक और अब्दुल समद का नाम शामिल है. इसके अलावा टीम ने कई बडे खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन के लिए मजबूर कर दिया है.
इसके पीछे की एक वजह पिछले साल टीम का सबसे खराब प्रदर्शन भी हो सकता है. लेकिन, मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे खिलाड़ी पहुंच गए हैं जिन पर फ्रेंचाइजी की नजर होगी और दोबारा उन्हें नीलामी के जरिए अपनी टीम से जोड़ना चाहेंगी. हम अपनी इस खास रिपोर्ट में ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें दोबारा टीम से जोड़ने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) पूरा जी जान लगा देगी.
राशिद खान
इस लिस्ट में पहला नाम राशिद खान (Rashid Khan) का आता है जो टी20 फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में आते हैं. इस प्रारूप में उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. आईपीएल टूर्नामेंट में भी उन्होंने अपने आपको हर सीजन में साबित किया है. पिछले सीजन में उन्होंने हैदराबाद के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था. बल्ले से भी राशिद विरोधियों पर भारी पड़ते हैं.
पिछले साल भी वो किफायती गेंदबाजों में रहे थे. दुर्भाग्यवश उन्हें किसी और गेंदबाज का साथ नहीं मिल सका और टीम का प्रदर्शन पूरे सीजन में सबसे ज्यादा खराब रहा. खतरनाक स्पिनर में शामिल राशिद ने पिछले सीजन में कुल 14 मैच खेले थे. 14 मुकाबले में 6.69 की शानदार इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए उन्होंने कुल 18 विकेट चटकाए थे. उनका गेंदबाजी औसत 20.83 का रहा था.
लेकिन, इस मेगा ऑक्शन से पहले वो रिलीज की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. हालांकि ये कहा जा सकता है कि उनकी प्रतिभा को देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) राशिद को दोबारा से अपनी टीम से जोड़ने के लिए मेगा नीलामी में पूरा जी जान लगा देगी.