"वो मेरा दामाद नहीं है...", बेटी अथिया की शादी होते ही पिता सुनील शेट्टी का चौंकाने वाले बयान, केएल राहुल को लेकर कह डाली ऐसी बात

Published - 26 Jan 2023, 02:23 PM

"वो मेरा दामाद नहीं है...", बेटी अथिया की शादी होते ही पिता सुनील शेट्टी का चौंकाने वाले बयान, केएल...

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (Kl Rahul) की शादी का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. फैंस का यह इंतजार बीते सोमवार को खत्म हो चुका है. क्योंकि केएल राहुल और अथिया सेट्टी (Athiya Shetty) ने सुनील शेट्टी के खंडाला फार्म हाउस में शादी रचा ली है. इस दौरान फादर इन लॉ बने सुनील शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने दामाद लोकेश राहुल को कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं.

सुनील शेट्टी ने दामाद KL Rahul के लिए कही यह बात

बॉलीवुड में अन्ना के नाम से मशहूर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) अपनी बेटी अथिया सेट्टी का कन्यादान भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (Kl Rahul) के साथ कर चुके है. यह शादी पूरे रीति रिवाज के साथ उनके फॉर्म हाउस में की गई. बेटी की शादी के बाद अन्ना काफी खुश नजर आए. उन्होंने शादी के बाद फादर इन लॉ बनने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा,

''अब शादी हो चुकी है तो हां मैं ऑफिशियली ससुर बन गया हूं. मैंने हमेशा पिता का रोल अच्छे से निभाया है. अब इन दोनों की शादी हो चुकी है और मैं आधिकारिक तौर पर ससुर बन गया हूं’.''

लंबे समय से एक दूसरे को रहे थे डेट

केएल राहुल (Kl Rahul) और अथिया सेट्टी (Athiya Shetty) एक दूसरे को काफी 4 साल डेट कर रहे थे. इस कपल की लव स्टोरी भी किसी बॉलीवुड की कहानी से कम नहीं है. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी.

जिसके बाद दोनों की ये मुलाकातें प्यार में तबदील हो गईं. अब दोनों शादी कर इस प्यार को मिया-बीबी का रूप दे दिया है. उनकी शादी के विश्व भर से उन्हें इसोशल मीडिया पर फैंस के साथ-साथ ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं.

धोनी-कोहली ने शादी में दिया यह महंगा गिफ्ट

MS Dhoni and Virat Kohli
MS Dhoni and Virat Kohli

अथिया सेट्टी (Athiya Shetty) से साथी के बाद कुछ लोग कह रहे हैं कि केएल राहुल (KL Rahul) की तो लॉटरी लग गई. क्योंकि उन्हें सांस-ससुर की ओर से मुंबई में करोडों का बंग्ला मिला है. ऐसे में उनके टीम के साथी खिलाड़ी कहां पिछे रहने वाले थे.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली ने केएल राहुल को एक BMW कार गिफ्ट की है. रिपोर्ट्स में इसकी कीमत 2.17 करोड़ रुपये बताई गई है. जबकि महेंद्र सिंह धोनी तोहफे राहुल को कावासाकी निंजा बाइक दी है। इसकी कीमत 80 लाख रुपये बताई जा रही है.

यह भी पढ़े: ब्रेकिंग न्यूज़: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारत को लगा झटका, चोटिल ओपनर बल्लेबाज सीरीज से हुआ बाहर, अब ऐसी है नई टीम

Tagged:

kl rahul केएल राहुल Aathiya shetty सुनील शेट्टी अथिया शेट्टी Sunil Shetty
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.