sunil ipl

IPL 2021 का 34वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। यह मैच काफी रोमांचक रहा। मैच में टॉस जीतकर कोलकाता ने पहले मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया कोलकाता के कप्तान ओएन मोर्गन का फैसला सही साबित हुआ जब मुंबई के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे

मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 155 रन ही बनाए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने 15.1 ओवर में ही मैच जीत लिया। जीत के बाद स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Narine) को मैच का बेहतरीन खिलाड़ी चुना गया।

मैन ऑफ द मैच बनने के बाद Sunil Narine बोले मुंबई के खिलाफ प्रदर्शन करना शानदार

MI vs KKR: मैन ऑफ द मैच सुनील नरेन ने बताया क्या है उनकी सफलता का असली राज

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट झटकने वाले स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन (Sunil Narine) को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। पुरस्कार मिलने के बाद नरेन ने कहा,

“द हंड्रेड और सीपीएल में काफी कुछ सीख कर मैं इस टूर्नामेंट में आया हूं। जिसके बाद से मेरा प्रदर्शन और बेहतर हो रहा है। मैं इस तरह का प्रदर्शन जारी रखना चाहता हूं। रोहित शर्मा को किसी भी प्रकार के क्रिकेट में आउट करना अच्छा अनुभव है। मुंबई के खिलाफ यह एक महत्वपूर्ण विकेट है।

 वरुण खेल के बारे में जानना पसंद करते हैं और बहुत सारे सवाल पूछते हैं। वह बहुत तेज सीखने वाला व्यक्ति है, जो क्रिकेट के बारे में सब कुछ जानना पसंद करता है, अभी उसे लंबा सफर तय करना है। पहले की तुलना में पिच सपाट थी, लेकिन हमेशा की तरह तेज नहीं। साथ ही मुझे लगता है कि मेरी बल्लेबाजी टीम की आवश्यकता पर आधारित है।”

कोलकाता ने दर्ज की अपनी 7वीं जीत

sunil narine ipl kkr mi

मुंबई इंडियंस की टीम हमेशा से ही विजेता मानी जाती है। क्योंकि एक तो वो सबसे ज्यादा पांच बार ख़िताब जीत चुकी है और उसके सभी खिलाड़ी भी बेहतरीन प्रदर्शन जकर रहे हैं। बता दें कि मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स की टीमें आईपीएल में एक दूसरे से कुल 29 बार भिड़ चुकी हैं। जिसमें से मुंबई ने 22 बार जीत दर्ज की है वहीं कोलकाता ने कुल सातवीं बार जीत दर्ज की है। दोनों ही टीमें अब इस सीजन में लगातार आगे बढ़ने की और ज्यादा पुरजोर से कोशिश करेंगी।