"अगर पतले लड़के चाहिए तो फैशन शो में जाओ", सरफराज खान को नजरअंदाज पर सुनील गावस्कर का फूटा गुस्सा, चयनकर्ताओं को लगाई फटकार 
"अगर पतले लड़के चाहिए तो फैशन शो में जाओ", सरफराज खान को नजरअंदाज पर सुनील गावस्कर का फूटा गुस्सा, चयनकर्ताओं को लगाई फटकार 

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को नजरअंदाज किए जाने पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. सरफराज इन दिनों घरेलू क्रिकेट में बल्ले से जमकर तबाही मचा रहे हैं और शतक पर शतक जड़ रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है. यही वजह है कि लिटिल मास्टर गावस्कर ने चयनकर्ताओं को फटकार लगाई है. 

Sunil Gavaskar ने चयनकर्ताओं को लगाई फटकार 

"अगर पतले लड़के चाहिए तो फैशन शो में जाओ", सरफराज खान को नजरअंदाज पर सुनील गावस्कर का फूटा गुस्सा, चयनकर्ताओं को लगाई फटकार 

घरेलू क्रिकेट में ताबड़तोड़ रन बनाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को लेकर एक बहस छिड़ी हुई है कि इतने शानदार आंकड़े होने के बावजूद भी इस खिलाड़ी का सिलेक्शन नहीं किया जा रहा है. सरफराज साल 2020-21 में रणजी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. वहीं पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने चयनकर्ताओ की रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा,

“सरफराज खान क्रिकेट खेलने के लिए फिट हैं. अगर चयनकर्ताओं को पतले लड़के चाहिए, तो उन्हें एक फैशन शो में जाना चाहिए और कुछ मॉडलों का चयन करना चाहिए. चयन रन के आधार पर होना चाहिए न कि किसी के शरीर के आकार  के आधार पर.”

निरंतर अच्छी पारियां खेल रहे हैं सरफराज

"अगर पतले लड़के चाहिए तो फैशन शो में जाओ", सरफराज खान को नजरअंदाज पर सुनील गावस्कर का फूटा गुस्सा, चयनकर्ताओं को लगाई फटकार 

घरेलू क्रिकेट में सरफराज पिछले कुछ सीजन से लगातार अच्छी पारियां खेल रहे हैं.  उन्होंने पिछले सीजन में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 2441 रन बनाए हैं. वह दर्शाता है कि इस खिलाड़ी कि फिटनेस लेवल क्या है. वह टेस्ट प्रारूप में पिच पर लंबा समय गुजारते हुए बड़ी पारियां खेलने का दमखम रखते हैं.

हालांकि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के स्क्वाड में उनका नाम शामिल नहीं किया. जिसके बाद फैंस और दिग्गज खिलाड़ी चयनकर्ताओं के पैमाने पर सवाल खड़े कर रहे हैं. गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इस मामले पर इंडिया टुडे पर अपनी बात आगे रखते हुए कहा,

”दिन के अंत में, अगर आप अनफिट हैं, आप शतक पूरा नहीं कर पाएंगे. इसलिए क्रिकेट फिटनेस महत्वपूर्ण है. मुझे उस चीज से दिक्कत नहीं कि आप यो-यो टेस्ट चाहते हैं, लेकिन यो-यो टेस्ट ही एकमात्र मापदंड नहीं हो सकता. आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि वह आदमी क्रिकेट के लिए भी फिट है. अगर वह आदमी जो कोई भी हो क्रिकेट के लिए फिट है, तो मुझे नहीं लगता कि ये मैटर भी करता है.”

यह भी पढ़ें: ईशान के दोहरे शतक से बेहतर था शुभमन गिल का दोहरा शतक, इन 2 कारणों से हो गया साबित

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...