Virat Kohli and Hanuma Vihari Trend On Twitter-IND vs SL 1st Test
Virat Kohli and Hanuma Vihari Trend On Twitter-IND vs SL 1st Test

Hanuma Vihari: शुक्रवार को मोहाली में भारत श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेल रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम  310 रन पर अपनी पांच विकेट खो चुकी है। इस टेस्ट मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी का खेल प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा। उन्होंने इस टेस्ट मुकाबले में एक अर्धशतक जड़ा है। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने शुक्रवार को हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) की तारीफ करते हुए कहा कि वह नंबर-3 पर उनके अपने पहले मैच के प्रदर्शन से बेहद प्रभावित हैं। सुनील ने हनुमा की पारी को लेकर यह बात कही है…..

सुनील ने Hanuma Vihari के लिए कही यह बात

हनुमा विहारी

हनुमा विहारी की पारी की तारीफ करते हुए सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,

“उन्होंने पुजारा की तरह भारतीय ड्रेसिंग रूम को शांति का एहसास दिया है। जब पुजारा क्रीज पर थे, तो आप आराम से सांस ले सकते थे। आप जानते थे कि एक छोर मजबूत होगा। वह बहुत प्रभावशाली रहा है। बल्ले की सीधाई को देखो। अधिकांश रन बल्ले के सामने से आए हैं। जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहा है, उसके कारण ड्रेसिंग रूम को एक बार भी घबराहट महसूस नहीं हुई होगी। वह बहुत अच्छा दिखा है।”

“वह ऐसा समय में आकर बहुत प्रभावशाली दिखा है। उसने दक्षिण अफ्रीका में भी अच्छा किया था, जहां पिचें कहीं अधिक मुश्किल थीं। जिस तरह से उसने दूसरी पारी में निचले क्रम के साथ बल्लेबाजी करते हुए जरूरी रन हासिल किए थे।”

ऐसी रही Hanuma Vihari की पारी

Hanuma Vihari

मोहाली में मेहमान टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मुकबके में हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने चेतेश्वर पुजारा की जगह ली थी। विहारी ने इस मैच में अर्धशतक बनाकर अपनी जगह मजबूत कर ली है। घरेलू मैदान पर अपनी दूसरी पारी खेल रहे हनुमा विहारी ने काफी आसानी से श्रीलंकाई गेंदबाजों का सामना किया। विहारी ने 93 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 5 चौके लगाए। विहारी ने कई वर्षों से भारत के लिए निचले-मध्य क्रम में बल्लेबाजी की है। तीसरे नंबर पर उतरे हनुमा ने मौके का अच्छा फायदा उठाया है।