सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड से होने वाली टेस्ट सीरीज पर दिया बयान, कहा- भारतीयों को चिंता करने की जरूरत नहीं

Published - 28 Jun 2021, 01:16 PM

Sunil gavaskar-test series

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिसे लेकर अब भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil gavaskar) ने और दिग्गजों से बिल्कुल अलग बयान दिया है. दरअसल WTC गंवाने के बाद अब टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) के किलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है. ऐसे में पूर्व क्रिकेटर का क्या कहना है जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...

टीम इंडिया को ज्यादा चिंतित नहीं होना चाहिए- पूर्व बल्लेबाज

Sunil gavaskar

कीवी टीम से मिली हार के बाद से ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों की आलोचना हो रही है. लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ खेली होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बारे में पूर्व भारतीय बल्लेबाज का कहना है कि, टीम इंडिया को टेस्ट श्रृंखला में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. उनका कहना है कि, कि पहले सत्र में यदि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड सफल नहीं हुए तो फिर भारत के लिए बेहतर होगा.

इस बारे में सुनील गावस्कर (Sunil gavaskar) का मानना है कि, उस समय तक पिच काफी सूखी होंगी और इंग्लैंड के करिश्माई गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड यदि पहले सेशन में विकेट लेने में सफल नहीं होंगे तो वो ज्यादा असरदार साबित नहीं होंगे. टेलीग्राफ के लिए लिखे कॉलम में सुनील गावस्कर ने कहा कि,

'भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बहुत ज्यादा चिंतित नहीं होना चाहिए. क्योंकि हालात बल्लेबाजी के ज्यादा मुताबिक होंगे'.

एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड पहले सेशन में हुए फेल तो टीम की चिंता खत्म

इस सिलसिले में उन्होंने आगे बातचीत करते हुए कहा कि,

'भारतीय बल्लेबाजों को अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बारे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि तब तक सूरज निकल चुका होगा और पिचें सूखी होंगी और सबसे बड़ी बात यदि जिमी एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड अपने पहले स्पेल में विकेट नहीं लेते हैं, तो दोनों अगले स्पेल में संघर्ष करेंगे'.

इसके साथ ही सुनील गावस्कर (Sunil gavaskar) ने ये बात भी स्पष्ट की कि, भारतीय खिलाड़ियों को निराश नहीं होना चाहिए बल्कि इस निराशा का सही इस्तेमाल कर दृढ़ संकल्प को बढ़ावा देने और बदलाव करने की जरूरत है. हालांकि उन्होंने ये बात स्वीकार की कि, इंग्लैंड के समर सत्र की शुरूआत भारतीय टीम के लिए निराशाजनक रही है. लेकिन जब निराशा दृढ़ संकल्प को बढ़ावा देती है तो इससे भाग्य बदल सकता है. भारत की इस टैलेंटेड टीम को यही रवैया अपनाने की आवश्यकता है.

4 अगस्त से टेस्ट सीरीज का होगा आगाज

फिलहाल सुनील गावस्कर (Sunil gavaskar) के बयान से एक बात टीम को समझने की जरूरत है कि, उन्हें हार के बारे में भूलकर अब जीत के बारे में सोचते हुए एक नया कदम बढ़ाना होगा. बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होगी. इससे पहले हुए दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

Tagged:

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 सुनील गावस्कर स्टुअर्ट ब्रॉड भारतीय क्रिकेट टीम भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.