Stuart Broad

इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में इतिहास तो रच दिया, लेकिन इसी के साथ उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। इंडिया के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की जमकर धुनाई की। आइए जानते हैं स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के इस अनचाहा रिकॉर्ड के बारे में…..

Stuart Broad के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

Stuart Broad Jasprit Bumrah scored 35 runs in a single over

5वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पारी के 84वें ओवर में गेंदबाजी के लिए इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड आए। इस ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड ने कुल 35 रन लुटाए, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक रिकॉर्ड है। ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज गए हैं।

इससे पहले किसी भी गेंदबाज ने एक ओवर में 28 रन से ज्यादा खर्च नहीं किए थे। स्टुअर्ट ब्रॉड से एक ही ओवर में 35 रन लूटने वाले खिलाड़ी टीम इंडिया के पेसर जसप्रीत बुमराह थे। ब्रॉड से पहले ब्रायन लारा ने एक ओवर में 28 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था।

35 जसप्रीत बुमराह vs स्टुअर्ट ब्रॉड बर्मिंघम 2022
28 ब्रायन लारा vs रोबिन पीटरसन जोहान्सबर्ग 2003
28 जॉर्ज बेली ऑफ vs जेम्स एंडरसन पर्थ 2013
28 केशव महाराज vs जो रूट पोर्ट एलिजाबेथ 2020

Stuart Broad बने ऐसा करने वाले छठे गेंदबाज

Stuart Broad

स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 550 विकेट लेने वाले दुनिया के छठे गेंदबाज बन गए हैं। ब्रॉड ने मैच के दूसरे दिन पहले सेशन में भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद शमी को पवेलियन वापस भेजकर यह उपलब्धि हासिल की। बता दें कि ब्रॉड से पहले तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 550 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। ब्रॉड से पहले ऐसा करने वाले गेंदबाजों के नाम हैं मुरलीधरन (800) , शेन वॉर्न (708) , जेम्स एंडरसन (654) , अनिल कुंबले (619) और ग्लेन मैकग्रा (563)।

ऐसी रही टीम इंडिया की पारी

Jasprit Bumrah vs Stuart Broad

अगर मैच की बात की जाए तो टीम इंडिया ने पहली पारी में ऑलआउट होकर इंग्लैंड के सामने 416 रनों का टारगेट रखा। ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने टीम के लिए शतकीय पारी खेली। मैच के पहले दिन पंत 146 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। वहीं जडेजा ने 194 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 104 रन बनाए।