टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर बेहद सक्रीय रहते हैं. उनका मजाकिया अंदाज़ लोगों को बहुत पसंद आता है. वैसे पहले भी मैदान पर सहवाग साथी खिलाडियों से मस्ती करते दिख जाते थे. अब जब वे मैदान पर नहीं जाते तो कमेंट्री बॉक्स में कसक पूरी कर लेते हैं. सोशल मीडिया पर सहवाग लगातार किसी न किसी को छेड़ते रहते हैं. अब ताजा मामला भी एक ट्वीट से ही जुड़ा है. सहवाग ने एक वेडिंग पिक शेयर करते हुए महिला के पति को तीसरी बार शादी न करने की सलाह दे रहे हैं.
Unistall version 13, install version 14. Upgrading wife like phone. Emmanuel please don’t be annual. No version 15 please. pic.twitter.com/YHopoxLOlb
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 30, 2018
ट्वीट करते हुए सहवाग ने लिखा कि,‘अनइंस्टाल वर्जन 13 और इंस्टाल वर्जन 14, पत्नी को इस तरह अपग्रेड करना जैसे आप फोन अपग्रेड कर रहे हों. एमामुएल प्लीज आप ये हर साल मत करिएगा, वर्जन 15 नहीं प्लीज.’ इसके बाद सहवाग का ट्वीट देखते देखते वायरल हो गया और तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी.
So we can predict what happens next year.
Miss 2015, be ready.— Venkata Ravi (@VenkataRavi_N) May 31, 2018
— Mili Rajpootani ? (@milisilichilli) May 30, 2018
आपको बता दें कि जो शख्स इन दिनों खूब वायरल हो रहा है उसका नाम है एमानुएल एमेनाइक. ये मूल रूप से नाइजीरिया का रहने वाला है. ये अपनी शादी की वजह से इन दिनों सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर है. सहवाग के ट्वीट पर लोग फनी कमेंट्स कर रहे हैं.एमानुएल एमेनाइक ने हाल ही में साल 2013 की मिस नाइजीरिया से तलाक लेकर 2014 मिस नाइजीरिया से शादी रचाई है. इसके बाद लोगों ने इस शख्स को निशाने में ले रखा है।