अब की बार 500 पार! स्टीव स्मिथ ने टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को दी खुल्ली चेतावनी, बोले - सारे रिकॉर्ड तोड़ूंगा
Published - 07 Feb 2023, 01:26 PM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट नागपुर में 9 फरवरी से शुरु हो रहा है. बेहतर प्रदर्शन के लिए दोनों ही टीमें खूब मेहनत कर रही हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है. स्मिथ (Steve Smith) मौजूदा दौर के बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं और उन्हें इंडिया में खेलने का काफी अनुभव है इसलिए स्मिथ की किसी भी चेतावनी को हल्के में नहीं लिया जा सकता. इसलिए टीम इंडिया को स्टीव स्मिथ (Steve Smith) से सतर्क रहना होगा.
स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया को दी धमकी
स्टीव स्मिथ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, वे इंडिया के साथ टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है और बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे. स्मिथ ने कहा कि वे पिछले दौरे पर किए गए अपने प्रदर्शन को दुहराना चाहेंगे और इसके लिए वो पूरी कोशिश करेंगे. स्मिथ जैसे बल्लेबाज का ये बयान इंडियन बॉलर्स के लिए काल साबित हो सकता है क्योंकि स्मिथ लंबी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं.
पिछली सीरीज में गरजा था स्मिथ का बल्ला
2017 में जब ऑस्ट्रेलिया जब 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंडिया आई तो उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन स्मिथ उस दौरे पर सबसे प्रभावशाली बल्लेबाज बनकर उभरे थे. 4 टेस्ट मैचों में स्मिथ ने 499 रन बनाए थे. अगर स्मिथ अपने बयान के मुताबिक वाकई में अपने पिछले फॉर्म को बरकरार रखते हैं तो इंडिया के लिए मुश्किल होगी. बता दें कि इंडिया में अबतक 6 टेस्ट खेल चुके स्मिथ ने 3 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 60 की औसत से 660 रन बनाए हैं.
क्या खत्म होगा 19 साल का इंतजार
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2004 में एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में इंडिया में टेस्ट सीरीज जीती थी. इसके बाद से इंडिया में हर दौरे पर टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हार ही मिली है. ऑस्ट्रेलिया कुल 14 बार इंडिया के दौरे पर आई जिसमें सिर्फ 4 बार उसे जीत मिली है. वहीं दोनों देशों के बीच अबतक 102 टेस्ट खेले गए हैं जिसमें 43 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जबकि 30 इंडिया ने जीते हैं, 28 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं जबकि एक बेनतिजा रहा है.
ये भी पढ़ें- “मैं अब्बा का सपना पूरा कर रहा हूं”, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले मोहम्मद सिराज, पिता को याद कर छलक आए आंसू
Tagged:
ind vs aus steve smith